नाटक इंतकाम-ए-मुगले आजम और हमारा विद्यालय का मंचन

जेएफटीए स्टूडियो थिएटर में वीकेंड डांस एंड ड्रामा फेस्टिवल का समापन हुआ

By Prabhat Khabar News Desk | April 9, 2024 12:42 AM

रांची.

जेएफटीए स्टूडियो थिएटर में वीकेंड डांस एंड ड्रामा फेस्टिवल का समापन हुआ. ड्रामा फेस्टिवल में नाटक इंतकाम-ए-मुगले आजम और हमारा विद्यालय का मंचन हुआ. वहीं, डांस एकेडमी क्रान धा के छात्रों ने कथक नृत्य की प्रस्तुति दी. नाटक इंतकाम-ए-मुगले आजम में अंशु अग्रवाल, शोभित अमन, अमित राज, चंदन कुमार और शिवशक्ति राय ने किरदारों को जीवंत किया. नाटक हमारा विद्यालय में अंशु अग्रवाल, मन्नू कुमार, मोंटी रॉक, मुस्कान मेधा और रोशन कालिंदी ने नाटक में शिक्षा के सामाजिक महत्व को साझा किया. इस अवसर पर रंजित बिहारी, डॉ डीके श्रीवास्तव, आदित्य साहू, श्वेता त्रिपाठी, राजीव सिन्हा मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version