Loading election data...

जब बॉस ने पकड़ा हरीश का झूठ

कडरू स्थित जेएफटीए स्टूडियो थियेटर में सोमवार को नाटक 'प्रमोशन' का मंचन हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | April 30, 2024 12:21 AM

रांची. कडरू स्थित जेएफटीए स्टूडियो थियेटर में सोमवार को नाटक ”प्रमोशन” का मंचन हुआ. लेखक विनोद रस्तोगी के लिखित नाटक का निर्देशन राजीव सिन्हा ने किया. नाटक प्रमोशन की कहानी हरीश की कंपनी में उसके प्रमोशन के इर्द-गिर्द चलती है. हरीश की पत्नी सावित्री पढ़ी-लिखी नहीं है. ऐसे में जब हरीश के बॉस घर पर दावत पर आते हैं, तो हरीश अपनी पत्नी को नौकरानी बना देता है. वहीं पड़ोस में रहनेवाली रजनी भाभी को अपनी पत्नी के रूप में परिचय कराता है. यहां तक कि झूठी शान के लिए घर का फर्नीचर, पंखा आदि भी किराये पर लेकर आता है. हालांकि अंत में बॉस के सामने हरीश की पोल खुल जाती है. हरीश स्वीकार करता है कि उसने ये सभी हथकंडे अपने प्रमोशन के लिए किये थे. नाटक के मुख्य पात्र की भूमिका अपराजिता रॉय, अरुण सिंह, मुस्कान मेधा, शोभित अमन, शिवेंद्र कुमार, सौरव मंडल, चंदन कुमार और मोंटी रॉक ने निभायी और नाट्य प्रेमियों की तारीफ बटोरी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version