रांची. नवयुवक संघ बारीडीह के तत्वावधान में रविवार को एक दिवसीय सदभावना कप बालिका फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें कुल आठ टीमें शामिल हुई. वहीं इसका फाइनल मुकाबला स्टार वारियर फुटबॉल क्लब चरदी और सुगिया एफसी रामगढ़ के बीच खेला गया. जिसमें पेनाल्टी शूटआउट में स्टार वारियर क्लब ने सुगिया एफसी रामगढ़ को एक गोल से हरा कर विजेता बनी. इससे पहले फुटबॉल प्रतियोगिता का उदघाटन राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने किया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि झारखंड प्रदेश के संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह ने विजेता टीम को पुरस्कृत किया. वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व सांसद रामटहल चौधरी, आरटीसी कॉलेज के निदेशक डॉ पारस नाथ महतो, भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष अमरनाथ चौधरी सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है