स्टार वॉरियर्स की टीम बनी चैंपियन, दिव्यानी लिंडा बनी प्लेयर ऑफ द सीरीज
छोटानागपुर एथलेटिक्स एसोसिएशन (सीएए) की ओर से आयोजित प्रथम स्वर्गीय अमिताभ चौधरी रांची महिला फुटबॉल लीग का फाइनल मुकाबला गुरुवार को खेलगांव के अभ्यास मैदान में खेला गया.
रांची. छोटानागपुर एथलेटिक्स एसोसिएशन (सीएए) की ओर से आयोजित प्रथम स्वर्गीय अमिताभ चौधरी रांची महिला फुटबॉल लीग का फाइनल मुकाबला गुरुवार को खेलगांव के अभ्यास मैदान में खेला गया. जिसमें स्टार वॉरियर्स चरदी कांके ने जेएसएसपीएस को टाइब्रेकर में 4-2 से हरा कर इस लीग का पहला खिताब अपने नाम किया. निर्धारित समय तक खेले गये इस फाइनल मुकाबले में दोनों टीमें एक दूसरे के खिलाफ कोई गोल नहीं कर सकी. मुख्य अतिथि पूर्व डीजीपी निर्मल कौर व विशिष्ट अतिथि सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता अभिषेक चौधरी ने विजेता व उप विजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर फुटबॉल कोच सुनील कुमार, जेएसएसपीएस के मुकुल टोप्पो, सीएए के आसिफ नईम सहित अन्य मौजूद थे.
इन्हें मिला अवार्ड
वूमेन ऑफ द मैच- दिव्यानी लिंडा (स्टार वॉरियर्स)प्लेयर ऑफ द सीरीज-दिव्यानी लिंडा (स्टार वॉरियर्स)
राइजिंग प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट- नाम्या (ब्लू पैंथर)बेस्ट गोलकीपर ऑफ द टूर्नामेंट- अनीशा उरांव (जेएसएसपीएस)
बेस्ट स्कोरर- अलिशा तिग्गा (जय जवान)डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है