जल्द शुरू करें योजना, समय से मिले सहायता: कृषि सचिव
कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के नये सचिव अबू बकर सिद्दिकी ने समीक्षा बैठक की नयी परंपरा शुरू की है. वह हरेक निदेशालय में जाकर समीक्षा बैठक करेंगे. इसकी शुरुआत उन्होंने मंगलवार से की.
रांची : कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के नये सचिव अबू बकर सिद्दिकी ने समीक्षा बैठक की नयी परंपरा शुरू की है. वह हरेक निदेशालय में जाकर समीक्षा बैठक करेंगे. इसकी शुरुआत उन्होंने मंगलवार से की. पहले दिन वह सहकारिता निदेशालय गये. वहीं पशुपालन विभाग का भी निदेशालय है. हटिया स्थित सहकारिता और पशुपालन विभाग के निदेशालय में अधिकारियों के साथ बैठक में कहा कि योजना समय पर शुरू होनी चाहिए. इसके लिए जल्द से जल्द प्रयास हो. लाभुकों को सही समय पर लाभ मिलना चाहिए. पूर्व में जो भी परेशानी कोई भी स्कीम चलाने में हुई है, उसे दूर करना होगा.
इस विभाग में सही समय पर लाभ देना ही प्राथमिकता है. सचिव ने पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से पुरानी और नयी योजनाओं की जानकारी ली. पशुपालन अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी योजना जमीन पर दिखनी चाहिए. सहकारिता विभाग के साथ समीक्षा बैठक में विभागों संस्था के अधीन संचालित संस्थाओं की जानकारी ली. संस्थाओं के कार्यों के बारे में जानकारी ली. कई संस्थाओं के कामकाज और उस पर होनेवाले खर्चों के बारे में भी जानकारी ली. अधिकारियों को निर्देश दिया कि जो संस्थाओं के कामकाज संतोषजनक नहीं है. उसे सक्रिय बनायें. बैठक में पशुपालन निदेशक चितरंजन कुमार, निबंधक राजेश पाठक,संयुक्त सचिव अंजनी कुमार, सचिव गो सेवा आयोग डॉ ओपी पांडेय, एलआरएस निदेशक डॉ दयानंद प्रसाद भी थे.