Loading election data...

स्टार्टअप में CA के लिए असीम संभावनाएं : विशाल सिंह

रांची में आयोजित स्टार्टअप संवाद में सीए विशाल सिंह ने कहा कि किसी भी स्टार्टअप के लिए नेटवर्किंग और एक मेहनती टीम का होना आवश्यक है. आज के दौर में सोशल मीडिया द्वारा हमें इसे बनाने में मदद मिल सकती है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 22, 2023 11:05 AM

Ranchi News: द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई), रांची शाखा के तत्वावधान में शनिवार को स्टार्टअप संवाद का आयोजन किया गया. स्टार्टअप कंपनी के निदेशक एवं ऐश्वर्या राय बच्चन और इरफान खान स्टारर जज्बा सिनेमा के क्रियेटिव प्रोड्यूसर सीए विशाल सिंह ने कहा कि किसी भी स्टार्टअप के लिए नेटवर्किंग और एक मेहनती टीम का होना आवश्यक है. आज के दौर में सोशल मीडिया द्वारा हमें इसे बनाने में मदद मिल सकती है. एक वित्तीय विशेषज्ञ के रूप में स्टार्टअप में चार्टर्ड एकाउंटेंट्स के लिए असीम संभावनाएं हैं.

नये स्टार्टअप को मिलती है छूट

उन्होंने कहा कि जब कोई व्यापार शुरू किया जाता है, तो वह अपने आप को बाजार में सही से स्थापित करने के लिए कुछ समय लेता है. इस समय के दौरान संबंधित व्यापार को उद्योग न कह कर स्टार्टअप की श्रेणी में रखा जाता है. सरकार उस नये स्टार्टअप को टैक्स आदि में विशेष छूट देती है, ताकि वह बाजार की प्रतिस्पर्द्धा में टिक सके. झारखंड में लुभावने लोकेशन होने के कारण सिनेमा उद्योग से संबंधित स्टार्टअप की असीम संभावनाएं हैं.

दुनिया में स्टार्टअप में भारत तीसरे स्थान पर

संस्था के रांची शाखा के अध्यक्ष सीए प्रभात कुमार ने कहा कि देश के लिए बहुत ही गर्व कि बात है कि आज पूरे विश्व में स्टार्टअप में भारत तीसरे स्थान पर आ गया है. इस क्षेत्र में असीम संभावनाएं हैं. वित्त और कॉरपोरेट मामलों के विशेषज्ञ के रूप में इस क्षेत्र में चार्टर्ड एकाउंटेंट्स के लिए असीम संभावनाएं हैं. इसके लिए सरकार भी वित्तीय और करों से संबंधित सहूलियतें प्रदान कर रही है. इस कारण हमें अधिक-से-अधिक स्टार्टअप का निबंधन करवाना चाहिए.

Also Read: रांची की रहने वाली संजू देवी घर पर कर रही मोती की खेती, जानें कैसे की इसकी शुरुआत
नये स्टार्टअप के लिए नयी सोच जरूरी

सीए दीपक गाड़ोदिया ने कहा कि नयी स्टार्टअप के लिए नयी सोच का होना और उस सोच के माध्यम से लोगों को सहूलियत प्रदान करने का प्रयास होना आवश्यक है. स्टार्टअप संवाद में 80 से अधिक सीए और सीए फाइनल इयर के छात्र शामिल हुए. संचालन सीए श्रद्धा बाग्ला ने किया. आयोजन में रांची शाखा के उपाध्यक्ष सीए पंकज मक्कड़, कोषाध्यक्ष सीए हरेंद्र भारती और सीए स्टूडडेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सीए निशांत मोदी का महत्वपूर्ण योगदान रहा.

Also Read: रांची के विशाल ने इंटीग्रेटेड फार्मिंग में किया स्टार्टअप, 16 फलों की मांग पहुंची महाराष्ट्र की मंडियों तक

Next Article

Exit mobile version