रांची. द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आइसीएआइ), नयी दिल्ली के तत्वावधान में एमएसएमइ और स्टार्टअप यात्रा आयोजित की जा रही है. इसका उद्देश्य एमएसएमइ और स्टार्टअप के प्रति जागरूकता बढ़ाना और सरकार की ओर से मिल रही सुविधाओं की जानकारी देना है. इसके तहत 100 दिनों तक 100 कार्यक्रम 100 शहरों में किया जा रहा है. इसी क्रम में स्टार्टअप यात्रा गाड़ी का रांची में स्वागत किया गया.
गाड़ी को झंडा दिखाकर रांची से रवाना किया
साथ ही रांची शाखा की चेयरपर्सन सीए श्रद्धा बाग्ला, पूर्व अध्यक्ष सीए पंकज मक्कड़, सीए निशांत मोदी, सीए राधेश्याम अग्रवाल, सीए विनय विभाकर, सीए आदित्य शाह, सीए विकास पोद्दार, सीए आनंद जैन, सीए हर्षित गोयल, सीए तनुज जालान और सीए हर्ष अग्रवाल ने गाड़ी को झंडा दिखाकर रांची से रवाना किया. सीए श्रद्धा बाग्ला ने कहा कि देश के विकास में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों (एमएसएमइ) और स्टार्टअप का महत्वपूर्ण योगदान रहा है. संस्थान ने पिछले 27 जून से बेंगलुरु से 100 दिन की यात्रा शुरू की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है