Basketball : रांची जिला बास्केटबॉल टीम घोषित
24वीं सीनियर झारखंड राज्य बास्केटबॉल
रांची. 21-24 नवंबर तक होनेवाली 24वीं सीनियर झारखंड राज्य बास्केटबॉल प्रतियोगिता के लिए रांची जिला बालक/बालिका टीम का चयन जीडी गोयनका स्कूल नामकुम में किया. टीम में अंजलि कुमारी, आराध्या, सुनंदा सरू, कनिष्का भूषण, स्नेहा लकड़ा, भावना उपाध्याय, रिया दास, अपेक्षा नयन, स्वाम्बिका भूषण, निधि कुमारी, रीशिका कुमारी, जिया सिंह, जय सोरेन, विश्वजीत कुमार, अतुल सिंह, युवराज सिंह, आकाश कुमार, ऋतु राज, अर्पण कुजूर, जयवर्द्धन सिंह, राज कुमार मिंज, शुभम कुमार भारती, अंकित टोप्पो, अंकित कुमार राम शामिल हैं. टीम के कोच कोच अभीष्ट प्रताप सिंह व हर्ष कुमार सिंह, जबकि मैनेजर मोनिका कुमारी हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है