Ranchi News : नामकुम में नौ से 11 जनवरी तक होगा राज्य सम्मेलन
Ranchi News: माकपा के तीन दिवसीय राज्य सम्मेलन का आयोजन नौ से 11 जनवरी तक रांची के एटीसी नामकुम में किया जायेगा.
रांची. माकपा के तीन दिवसीय राज्य सम्मेलन का आयोजन नौ से 11 जनवरी तक रांची के एटीसी नामकुम में किया जायेगा. सम्मेलन जनता के ज्वलंत मुद्दों पर केंद्रित रहेगा. इसकी तैयारी के लिए पूरे रांची जिले में कोष संग्रह किया जा रहा है. रांची शहर को सीपीएम के लाल झंडों और बैनरों से सजाया जा रहा है.
नौ जनवरी को खुला सत्र होगा
नौ जनवरी को दोपहर के बाद खुला सत्र होगा. इसे माकपा की झारखंड प्रभारी पूर्व सांसद और पोलित ब्यूरो सदस्य वृंदा करात, पूर्व सांसद रामचंद्र डोम, राज्य सचिव प्रकाश विप्लव और साहित्यकार व स्वागत समिति के अध्यक्ष डॉ रणेंद्र संबोधित करेंगे. यह जानकारी राज्य कार्यालय में राज्य सचिव मंडल सदस्य प्रफुल्ल लिंडा ने दी.
संगठनात्मक मजबूती पर होगी चर्चा
मौके पर विप्लव ने कहा कि यह राज्य सम्मेलन ऐतिहासिक होगा और जनता के ज्वलंत मुद्दों पर पूरे राज्य में आंदोलन तेज करने की रूपरेखा तैयार करने पर सहमति मिलेगी. इस दौरान आंतरिक संगठनात्मक मजबूती करने पर भी चर्चा होगी. सम्मेलन में पूरे राज्य के 24 जिलों से निर्वाचित 75 महिला सहित 350 प्रतिनिधि और ऑब्जर्वर शामिल होंगे, जो राज्य भर में फैले सीपीएम के 5500 पार्टी सदस्यों का प्रतिनिधित्व करेंगे. सम्मेलन स्थल का नाम पार्टी के दिवंगत महासचिव कॉमरेड सीताराम येचुरी के नाम पर होगा. सभागार का नाम पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य की स्मृति में रखा गया है, जबकि मंच का नाम शहीद सुभाष मुंडा रखा गया है. इस मौके पर माकपा के राज्य सचिव मंडल सदस्य संजय पासवान और स्वागत समिति के कोषाध्यक्ष अमल आजाद भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है