कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व के मुद्दे पर मुखर हुए प्रदेश कांग्रेस के नेता, राहुल से नेतृत्व संभालने की अपील की

झारखंड कांग्रेस के नेताओं ने राहुल गांधी से नेतृत्व संभालने की अपील की है. इसको लेकर प्रदेश कांग्रेस के नेताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखा है. वहीं कई नेताओं ने सोशल मीडिया के माध्यम से राहुल गांधी से पद संभालने की आग्रह किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 25, 2020 1:24 AM

रांची : झारखंड कांग्रेस के नेताओं ने राहुल गांधी से नेतृत्व संभालने की अपील की है. इसको लेकर प्रदेश कांग्रेस के नेताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखा है. वहीं कई नेताओं ने सोशल मीडिया के माध्यम से राहुल गांधी से पद संभालने की आग्रह किया है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव ने सोनिया गांधी से अगले लोकसभा चुनाव तक पूर्णकालिक अध्यक्ष बने रहने की अपील की है.

लोकसभा चुनाव तक सोनिया रहें पूर्णकालिक अध्यक्ष – डॉ उरांव : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव ने राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिख कर अगले लोकसभा चुनाव तक पूर्णकालिक अध्यक्ष बने रहने का आग्रह किया है. पत्र में कहा गया है कि आपने विपरीत परिस्थितियों में कांग्रेस की कमान संभाली और कांग्रेस को नयी ऊंचाई प्रदान की. आपके और राहुल गांधी के प्रयास से कई राज्यों में कांग्रेस की सरकार बनी.

राहुल गांधी नेतृत्व संभालें – राजेश ठाकुर : कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने ट्वीट कर राहुल गांधी से कांग्रेस का नेतृत्व संभालने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा की हम आप के निर्देश पर संगठन की मजबूती के लिए मर मिटने को तैयार हैं. झारखंड कांग्रेस आपके व प्रभारी आरपीएन सिंह की मेहनत की बदौलत झारखंड में सरकार बनाने का काम किया. आनेवाले समय में देश में भी सरकार बनाने का काम करेंगे.

पीएम को सीधी टक्कर देते हैं राहुल गांधी – सुबोधकांत : पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने कहा है कि भाजपा से मुकाबले के लिए राहुल गांधी सबसे बेहतर हैं. दूसरे दलों में भी पिछले छह-सात वर्षों में ऐसा कोई नेता नहीं रहा, जो भाजपा को खुल कर जवाब दे सके. राहुल गांधी ही पीएम को सीधी टक्कर दे रहे हैं.

सोनिया और राहुल पर भरोसा – दीपिका : विधायक दीपिका पांडेय ने ट्वीट कर कहा है कि पार्टी को इस समय सोनिया गांधी या फिर राहुल गांधी का नेतृत्व ही स्वीकार है. पूरे देश में इस समय बस एक ही आवाज उठ रही है कि पार्टी आपके मार्गदर्शन में आगे बढ़े और इसकी कमान राहुल गांधी के कंधों पर दोबारा हो.

राहुल गांधी को दोबारा अध्यक्ष बनाया जाये – इरफान : विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि राहुल गांधी को फिर से पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया जाये, ताकि संगठन एक बार फिर से नये जोश और उत्साह के साथ आगे बढ़ सके.

Post By Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version