प्रदेश कांग्रेस के सोशल मीडिया पर प्रतिबंध, गृहमंत्री का फेक वीडियो चलाया था

प्रदेश कांग्रेस के सोशल मीडिया पर अस्थायी प्रतिबंध लगाया गया है. प्रदेश कांग्रेस के आधिकारिक एक्स, फेसबुक और इंस्टाग्राम को कंपनियों की ओर से प्रतिबंधित कर दिया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 3, 2024 12:44 AM

रांची. प्रदेश कांग्रेस के सोशल मीडिया पर अस्थायी प्रतिबंध लगाया गया है. प्रदेश कांग्रेस के आधिकारिक एक्स, फेसबुक और इंस्टाग्राम को कंपनियों की ओर से प्रतिबंधित कर दिया गया है. प्रदेश कांग्रेस के सोशल मीडिया हैंडल से गृहमंत्री अमित शाह का फेक वीडियो पोस्ट किया गया था. इस मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर और सोशल मीडिया के संयोजक गजेंद्र सिंह को नोटिस भेजा है. प्रदेश अध्यक्ष श्री ठाकुर को पहले नोटिस भेज कर दो मई को उपस्थित होने के लिए कहा गया था. वहीं सोशल मीडिया को संयोजक श्री सिंह को तीन मई को उपस्थित होने के लिए कहा गया है. प्रदेश अध्यक्ष श्री ठाकुर की ओर से दिल्ली पुलिस को जवाब भेजा गया है. प्रदेश अध्यक्ष श्री ठाकुर ने चुनावी व्यस्तता बताने हुए आने से असमर्थता जाहिर की है. इधर श्री ठाकुर ने इस मामले में कहा कि मैंने जवाब भेज दिया है. मामला झारखंड प्रदेश से जुड़ा है, तो कायदे से जांचकर्ता को आकर पूछताछ करनी चाहिए थी. उन्होंने कहा कि मेरे व्यक्तिगत किसी सोशल मीडिया हैंडल से ऐसी कोई सामग्री पोस्ट नहीं की गयी है. श्री ठाकुर ने कहा कि वह वीडियो लाखों लोगों ने पोस्ट किया है. कुछ लोगों को चुन कर टारगेट किया है. राजनीतिक प्रतिशोध से काम किया जा रहा है. केंद्र सरकार ने अपनी एजेंसी को इसी काम पर लगाया है. श्री ठाकुर ने कहा कि डराने का प्रयास हो रहा है. केंद्र सरकार की तानाशाही चल रही है. कांग्रेस ऐसी साजिश से डरने वाली नहीं है. हम इसका मुकाबला करेंगे. आने वाले समय में जनता ऐसी साजिश का जवाब देगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version