सर्वर बंद होने से ऑनलाइन सेवाएं हुईं बाधित, 24 घंटे बाद कुछ महत्वपूर्ण पोर्टल हुए चालू
झारखंड स्टेट डेटा सेंटर से जुड़े सर्वर में सुरक्षा की दृष्टि से लगाये जा रहे नये फायरवॉल सिस्टम को अपग्रेड करने का काम अंतिम चरण में है.
झारखंड स्टेट डेटा सेंटर से जुड़े सर्वर में सुरक्षा की दृष्टि से लगाये जा रहे नये फायरवॉल सिस्टम को अपग्रेड करने का काम अंतिम चरण में है. जैप आइटी ने शनिवार को ही कई पोर्टल को चालू कर दिया. जनहित से जुड़े कई पोर्टल शनिवार शाम 5:00 बजे चालू हो गये. ज्ञात हो कि पहले 16 अप्रैल तक बंद रहने की सूचना दी गयी थी. लेकिन, दिन-रात काम कर सिस्टम को दुरुस्त कर दिया गया है. रविवार तक जैप आइटी से जुड़े सभी पोर्टल चालू हो जायेंगे. माइनिंग व चालान संबंधी सभी पोर्टल शुरू कर दिये गये हैं. गौरतलब है कि अपग्रेड करने को लेकर जैप आइटी ने डाउन टाइम शेड्यूल जारी किया था. इसके मुताबिक सर्वर गेटवे से डिजिटल सूचनाओं का आदान-प्रदान 13 अप्रैल (सुबह एक बजे) से 16 अप्रैल (सुबह आठ बजे) तक बाधित रखना था. लेकिन, 14 तारीख से करीब-करीब सभी सेवा जनता के लिए उपलब्ध होगी. जैप आइटी को लीज लाइन गेटवे पर नये फायरवॉल लगाना था. आइटी एवं ई-गवर्नेंस सचिव ने राज्य के मुख्य सचिव और डीजीपी को पत्र लिख कर सेवाएं बाधित रहने की जानकारी दी थी.