सर्वर बंद होने से ऑनलाइन सेवाएं हुईं बाधित, 24 घंटे बाद कुछ महत्वपूर्ण पोर्टल हुए चालू

झारखंड स्टेट डेटा सेंटर से जुड़े सर्वर में सुरक्षा की दृष्टि से लगाये जा रहे नये फायरवॉल सिस्टम को अपग्रेड करने का काम अंतिम चरण में है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 14, 2024 12:49 AM

झारखंड स्टेट डेटा सेंटर से जुड़े सर्वर में सुरक्षा की दृष्टि से लगाये जा रहे नये फायरवॉल सिस्टम को अपग्रेड करने का काम अंतिम चरण में है. जैप आइटी ने शनिवार को ही कई पोर्टल को चालू कर दिया. जनहित से जुड़े कई पोर्टल शनिवार शाम 5:00 बजे चालू हो गये. ज्ञात हो कि पहले 16 अप्रैल तक बंद रहने की सूचना दी गयी थी. लेकिन, दिन-रात काम कर सिस्टम को दुरुस्त कर दिया गया है. रविवार तक जैप आइटी से जुड़े सभी पोर्टल चालू हो जायेंगे. माइनिंग व चालान संबंधी सभी पोर्टल शुरू कर दिये गये हैं. गौरतलब है कि अपग्रेड करने को लेकर जैप आइटी ने डाउन टाइम शेड्यूल जारी किया था. इसके मुताबिक सर्वर गेटवे से डिजिटल सूचनाओं का आदान-प्रदान 13 अप्रैल (सुबह एक बजे) से 16 अप्रैल (सुबह आठ बजे) तक बाधित रखना था. लेकिन, 14 तारीख से करीब-करीब सभी सेवा जनता के लिए उपलब्ध होगी. जैप आइटी को लीज लाइन गेटवे पर नये फायरवॉल लगाना था. आइटी एवं ई-गवर्नेंस सचिव ने राज्य के मुख्य सचिव और डीजीपी को पत्र लिख कर सेवाएं बाधित रहने की जानकारी दी थी.

फुलप्रूफ बनाया जा रहा सिस्टम :

झारखंड स्टेट डेटा सेंटर में नया फायरवॉल खरीद कर इसे लीज लाइन के गेटवे पर स्थापित किया गया है. इसलिए पुराने फायरवॉल से नये फायरवॉल पर माइग्रेशन (डेटा शिफ्ट) करना होगा. किसी भी संभावित खराबी या सुरक्षा खतरे (वायरस और साइबर थेफ्ट) को रोकने के लिए यह प्रक्रिया बहुत महत्वपूर्ण है और इसे पूरा करना जरूरी है.

मैनुअल काटा गया माइनिंग चालान :

कोयला और अन्य खनन कंपनियों का माइनिंग चालान भी इसी डाटा सिस्टम के माध्यम से काटा जाता है. लेकिन, अपग्रेडेशन के कारण सीसीएल और बीसीसीएल से मैनुअल चालान जारी किया गया. कंपनी के अधिकारियों ने इसके लिए विशेष अनुमति ली थी.

Next Article

Exit mobile version