होटवार स्थित राज्य फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एसएफएसएल ) को मंगलवार से सील कर दिया जायेगा़. मंगलवार से रविवार तक प्रतिदिन एसएफएसएल को सैनिटाइज किया जायेगा. इसके बाद सोमवार को ऑफिस खोल दिया जायेगा़. यह जानकारी एसएफएसएल के निदेशक के बापुली ने दी़. एसएफएसएल की एक महिला पायी गयी थी पॉजिटिव, अन्य कर्मियों की जांच अब तक नहीं हेडिंग से प्रभात खबर ने खबर छापी थी, उसी के बाद निदेशक ने यह निर्णय लिया है़.
श्री बापुली ने कहा कि 10 दिन पहले महिलाकर्मी के पॉजिटिव पाये जाने के बाद यह निर्णय लिया गया है़ इस दौरान सभी कर्मी होम कोरेंटिन में रहेंगे़ उन्होंने कहा कि हमारे यहां वर्क फ्रॉम होम नहीं हो सकता़ हमलोग 10 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ ही काम कर रहे है़ं, इसलिए रोस्टर करने से पूरा काम प्रभावित हो जायेगा.
महिलाकर्मी के पति पॉजिटिव थे, उन्हीं से वह कोरोना पाॅजिटिव हुई थी़ उस महिला के संपर्क में जितने भी कर्मी आये हैं, सभी का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है़ उन्होंने कहा कि तुपुदाना में एएसआइ की हत्या की जांच करने गयी टीम की पीपीइ किट उनकी गलती से छूट गया था़ हमारे यहां जांच के लिए जाने वाले कर्मियों के लिए दो सेट पीपीइ किट दिये गये हैं.
posted by : sameer oraon