14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुलेंगे झारखंड के हाइस्कूल, पर अभी पढ़ाई नहीं

राज्य में हाइस्कूल व प्लस टू हाइस्कूल खोलने का निर्देश जारी कर दिया गया है. माध्यमिक शिक्षा निदेशक जटाशंकर चौधरी ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को इस आशय का पत्र भेजा है. निदेशक द्वारा भेजे गये पत्र में विद्यालय कब से खोले जायेंगे, इसकी तिथि का जिक्र नहीं किया गया है. इसका निर्धारण जिला स्तर पर किया जायेगा.

रांची : राज्य में हाइस्कूल व प्लस टू हाइस्कूल खोलने का निर्देश जारी कर दिया गया है. माध्यमिक शिक्षा निदेशक जटाशंकर चौधरी ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को इस आशय का पत्र भेजा है. निदेशक द्वारा भेजे गये पत्र में विद्यालय कब से खोले जायेंगे, इसकी तिथि का जिक्र नहीं किया गया है. इसका निर्धारण जिला स्तर पर किया जायेगा.

Also Read: दूसरे राज्यों में प्रवासी मजदूरों को घर से निकाला, हेमंत सरकार की पहल पर मिला ठौर

निदेशालय द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा सरकारी विद्यालयों के कार्यालय संचालन एवं गैर शैक्षणिक कार्य के लिए अनुमति प्रदान की गयी है. विभाग द्वारा कार्यालय संचालन व कम से कम दो शिक्षकों से गैर शैक्षणिक कार्य करने की अनुमति दी गयी है. इस निर्देश के अनुरूप विद्यालय में गैर शैक्षणिक कार्य शुरू करने को कहा गया है.

Also Read: रांची और पटना एयरपोर्ट से हवाई सेवा आज से शुरू, जानें किन-किन राज्यों के लिए फ्लाइट्स भरेंगी उड़ान

जो शिक्षक विद्यालय आयेंगे, उनके लिए कोरोना से बचाव के लिए तय मापदंड का पालन अनिवार्य होगा. माध्यमिक शिक्षा निदेशालय द्वारा पत्र जारी होने के बाद जिलों ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. रांची के जिला शिक्षा पदाधिकारी मिथिलेश कुमार सिन्हा ने शनिवार को प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में माध्यमिक शिक्षा निदेशक के निर्देश के अनुरूप विद्यालयों को गैर शैक्षणिक कार्यों के लिए खोले जाने पर विचार किया गया. आपदा प्रबंधन विभाग के पत्र के आलोक में प्राथमिक शिक्षा निदेशालय विद्यालय खोलने को लेकर जल्द ही पत्र जारी करेगा.

Also Read: सीबीएसइ स्कूल 15 जुलाई के बाद खुलेंगे, ऑड-इवन पैटर्न में स्कूल आयेंगे बच्चे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें