Karate : प्राची, अवनिका, दृष्टि, रिद्धिपता ने जीते गोल्ड
प्राची, अवनिका, दृष्टि, रिद्धिपता ने जीते गोल्ड
रांची. खेलगांव के गणपत राय इंडोर स्टेडियम में संपन्न झारखंड राज्य सब जूनियर कराटे चैंपियनशिप में प्राची रंजन ने दो गोल्ड जीते. इसके अलावा अवनिका, दृष्टि थापा, रिद्धिपता रानी ने स्वर्ण, आयुष खत्री, तिमोथी जॉन टोपनो, आराध्या साहू ने रजत, जबकि अव्यांक जालान, अयान घोष, दिव्यांश कुमार, एंजेल शेरोन टोप्पो ने कांस्य पदक जीता. इनकी उपलब्धि पर शोतोकान कराटे डू कान्निजुकू ऑर्गेनाइजेशन के नेशनल चीफ हानशी परमजीत सेवा सिंह, कोच शिहान सुदीप शाहदेव, शिहान भोला ओहदार, विवेक कच्छप, श्रेष्ठ शाहदेव, आनंद केरकेट्टा व ओंकार पासवान ने सभी को बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है