झारखंड में बीस सूत्री समिति की नहीं बन पायी राज्य स्तरीय कमेटी, सरकार है गंभीर
राज्य में कुछ प्रखंडों को छोड़ कर लगभग प्रखंडों में बीस सूत्री कमेटी का गठन हो गया है. लेकिन राज्य स्तरीय कमेटी का मामला अब तक लटका है. राज्य स्तरीय कमेटी नहीं होने की वजह से योजनाओं की जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन की बेहतर मॉनिटरिंग नहीं हो पा रही है.
राज्य में बीस सूत्री क्रियान्वयन समिति अधर में है. झामुमो के वरिष्ठ नेता व विधायक प्रो स्टीफन मरांडी को बीस सूत्री क्रियान्वयन समिति का उपाध्यक्ष बनाया गया है. पिछले वर्ष पांच मार्च को प्रो मरांडी क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष बनाये गये थे. राज्य के सभी जिला में बीस सूत्री कमेटी का गठन भी हो गया है. राज्य में कुछ प्रखंडों को छोड़ कर लगभग प्रखंडों में बीस सूत्री कमेटी का गठन हो गया है. लेकिन राज्य स्तरीय कमेटी का मामला अब तक लटका है. मुख्यमंत्री राज्य स्तरीय 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के पदेन अध्यक्ष होते हैं. राज्य स्तरीय बीस सूत्री कमेटी सरकार की योजनाओं की समीक्षा और उसके क्रियान्वयन को लेकर सलाह देती है. राज्य स्तरीय कमेटी नहीं होने की वजह से योजनाओं की जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन की बेहतर मॉनिटरिंग नहीं हो पा रही है.
Also Read: झारखंड की ऐतिहासिक धरोहर टैगोर हिल को काट रहे हैं भू-माफिया, धड़ल्ले से हाे रहा अवैध निर्माण
मंत्रियों के बीच भी बंट गया है प्रभार
बीस सूत्री क्रियान्वयन समिति के बेहतर कामकाज और जिला में इसकी मॉनिटरिंग के लिए मंत्रियों को जवाबदेही मिली है. राज्य के सभी 10 मंत्रियों के बीच प्रभार बांटा गया है. जगरनाथ महतो को रांची जिला का प्रभारी बनाना है. इन जिला में मंत्रियों को प्रवास कर नियमित बैठक करना है. इसके साथ ही राज्य सरकार की योजनाओं की जिला स्तर पर समीक्षा करना है. इधर मंत्रियों को प्रभार भी मिल गया, लेकिन राज्य स्तरीय कमेटी का गठन नहीं हो पाया.
इन्हें मिली है जिलाें की जिम्मेवारी
जिला मंत्री
-
रांची जगरनाथ महतो
-
साहिबगंज, गोड्डा, बोकारो आलमगीर आलम
-
सिमडेगा, खूंटी,गुमला डॉ. रामेश्वर उरांव
-
पाकुड़, पलामू, लातेहार जोबा मांझी
-
दुमका, जामताड़ा, देवघर चंपई सोरेन
-
धनबाद, सरायकेला-खरसांवा बन्ना गुप्ता
-
हजारीबाग, रामगढ़, लोहरदगा सत्यानंद भोक्ता
-
पूर्वी सिंहभूम, गिरिडीह मिथिलेश ठाकुर
-
गढ़वा, पश्चिमी सिंहभूम बादल पत्रलेख
-
कोडरमा, चतरा हफीजुल हसन
घटक दलों ने पिछले वर्ष सितंबर महीने में ही बना ली थी जिला कमेटियां
जिला स्तर पर बीस सूत्री क्रियान्वयन समिति का गठन हो गया है़ पहले चरण में राज्य सरकार ने 22 जिलों में बीस सूत्री कमेटी का गठन किया था. दुमका और रांची को छोड़ कर कमेटी बनायी गयी थी. इसमें 13 जिलों में झामुमो, 10 जिलों में कांग्रेस और एक जिला राजद के कोटे में गया था़ पिछले वर्ष सितंबर महीने में इस कमेटी का गठन हुआ था. जिला में उपाध्यक्ष सहित नौ सदस्य बनाये गये थे. घटक दलों के बीच सदस्यों का बंटवारा हुआ था. संताल परगना, कोल्हान, छोटानागपुर और पलामू के प्रखंडों में भी कमेटी बना ली गयी है. घटक दलों के 25 सौ से ज्यादा कार्यकर्ता राज्यभर की कमेटियों में हैं.
राज्य स्तरीय बीस सूत्री कमेटी का खाका तैयार कर लिया है. इसको लेकर मुख्यमंत्री के साथ विचार-विमर्श करना है. इसके बाद कमेटी का गठन कर लिया जायेगा. इस मामले को लेकर राज्य सरकार गंभीर है.
-स्टीफन मरांडी, बीस सूत्री के उपाध्यक्ष.
रिपोर्ट : ब्यूरो प्रमुख, रांची