रांची. बाल कल्याण संघ और मिरेकल फाउंडेशन ने झारखंड में मिशन वात्सल्य योजना के क्रियान्वयन और बाल संरक्षण के सशक्त निर्माण के उद्देश्य से गुरुवार को राज्य स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया. मुख्य अतिथि डीके सक्सेना (पीसीसीएफ, झारखंड) ने कहा कि बच्चों का संरक्षण और कल्याण महज प्रशासनिक कार्य नहीं, बल्कि सेवा भाव से की जानेवाली जिम्मेदारी है. इस कार्य को अफसरशाही मानसिकता से नहीं, संवेदनशीलता और समर्पण से करना होगा. बच्चों के हित के लिए हर गली, मोहल्ले और पंचायत स्तर पर जागरूकता अभियान चलाना होगा.
कोई भी बच्चा सुरक्षा और संरक्षण से वंचित न रहे
झारखंड राज्य बाल संरक्षण संस्था की निदेशक सह सदस्य सचिव समीरा एस ने कहा कि मिशन वात्सल्य योजना ने हजारों बच्चों के जीवन में आशा की रोशनी लायी है. हालांकि यह सुनिश्चित करना होगा कि कोई भी बच्चा सुरक्षा और संरक्षण से वंचित न रहे. जमीनी स्तर पर आनेवाली चुनौतियों को सावधानी और संवेदनशीलता से हल करना होगा. एसपी सीआइडी निधि द्विवेदी ने कहा कि मानव तस्करी और बाल शोषण जैसी समस्याओं के समाधान के लिए पुलिस प्रशासन गंभीरता से कार्य कर रहा है. रेस्क्यू ऑपरेशन और पुनर्वास कार्यों में हमेशा पुलिस की प्राथमिकता बच्चों की सुरक्षा होती है.प्रशिक्षण और जागरूकता अभियान जरूरी
महिला बाल विकास विभाग के उप सचिव विकास कुमार ने कहा कि बाल संरक्षण योजनाओं के सशक्त संचालन के लिए प्रमंडल और जिला स्तर पर समन्वय जरूरी है. झारखंड राज्य बाल संरक्षण आयोग के सदस्य विकास दोदराजका ने कहा कि बाल संरक्षण में पंचायती राज संस्थाओं की भूमिका को और अधिक मजबूत करने के लिए प्रशिक्षण और जागरूकता अभियान चलाने की आवश्यकता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है