Sports : राज्य स्तरीय खेलकूद में डीएवी पुंदाग ने जीते 45 गोल्ड समेत 117 पदक

राज्य स्तरीय खेलकूद में डीएवी पुंदाग ने जीते 45 गोल्ड समेत 117 पदक

By Prabhat Khabar News Desk | September 3, 2024 10:31 PM

रांची.

एसआर डीएवी पुंदाग के खिलाड़ियों ने डीएवी राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में 45 स्वर्ण, 32 रजत और 40 कांस्य पदक जीते. इन खिलाड़ियों ने वुशु, जूडो, ताइक्वांडो, बॉक्सिंग, हैंडबॉल, क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया और चैंपियन बने. अंडर-14 वुशु में बालक-बालिका दोनों टीमें विजेता, जबकि अंडर-17 बालिका में उपविजेता रहीं. बॉक्सिंग अंडर-14 बालिका में टीम विजेता, जूडो अंडर-14/17/19 बालक में टीम विजेता बनी. जूडो अंडर-17 बालिका में विजेता, ताइक्वांडो अंडर-17 बालक में विजेता, हैंडबॉल अंडर-17 बालिका में उप विजेता और क्रिकेट अंडर-17 बालक/बालिका में पुंदाग की टीम विजेता रही. खिलाड़ियों की सफलता पर स्कूल के प्राचार्य एसके मिश्र ने खिलाड़ियों समेत खेल शिक्षक आशीष जायसवाल, अनुरंजन कुमार, शुभोदीप मिश्रा, प्रणव प्रताप, सविता झा, मनीषा रोहतगी, ललित गुप्ता, पौलोमी चंद्रा और श्वेता उपाध्याय को बधाई दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version