Khelo jharkhand: राज्य स्तरीय खेलो झारखंड प्रतियोगिता का उदघाटन, 32 खेल का आयोजन
मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में राज्य स्तरीय खेलो झारखंड प्रतियोगिता का उदघाटन शुक्रवार को झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के प्रशासी पदाधिकारी सचिदानंद शिवेंदु तिग्गा ने किया.
रांची. मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में राज्य स्तरीय खेलो झारखंड प्रतियोगिता का उदघाटन शुक्रवार को झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के प्रशासी पदाधिकारी सचिदानंद शिवेंदु तिग्गा ने किया. उदघाटन के मौके पर कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय कांके की छात्राओं द्वारा रंगारंग नृत्य की प्रस्तुति दी गयी. इसके बाद रांची जिला ताइक्वांडो संघ के खिलाड़ियों ने ताइक्वांडो का शानदार डेमोस्ट्रेशन के साथ योग टीम ने प्रस्तुति दी. इस प्रतियोगिता में पूरे राज्य से शामिल 1300 खिलाड़ी 32 खेलो में अपनी प्रतिभा दिखायेंगे. इसमें 18 खेलों में ट्रायल के माध्यम से खिलाड़ियों का चयन किया गया है. पहले दिन ताइक्वांडो, वॉलीबॉल और तीरंदाजी की प्रतियोगिता आयोजित की गयी है. इस अवसर पर राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी धीरसेन सोरेंग, झारखंड ओलिंपिक संघ के कोषाध्यक्ष शिवेंद्र दूबे, झारखंड एथलेटिक्स संघ के महासचिव एसके पांडे, तीरंदाजी के अंतरराष्ट्रीय कोच हरेंद्र सिंह, वॉलीबॉल के उत्तम राज, ताइक्वांडो के मिथिलेश कुमार सिंह सहित अन्य मौजूद थे1
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है