सत्यानंद राज्य स्तरीय ओपन योग प्रतियोगिता शुरू

बिशप स्कूल बहु बाजार के कैंपस में शनिवार से दो दिवसीय योग सत्यानंद राज्य स्तरीय योग प्रतियोगिता की शुरुआत की गयी. इसका उदघाटन मुख्य अतिथि चैंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष आरके कटारिया, सुनील किस्पोट्टा, पंकज प्रसाद व एसएन मुकरथ ने किया. इस प्रतियोगिता में तीन साल से लेकर 70 साल तक के उम्र के प्रतिभागी भाग ले रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | April 27, 2024 10:55 PM

रांची. बिशप स्कूल बहु बाजार के कैंपस में शनिवार से दो दिवसीय योग सत्यानंद राज्य स्तरीय योग प्रतियोगिता की शुरुआत की गयी. इसका उदघाटन मुख्य अतिथि चैंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष आरके कटारिया, सुनील किस्पोट्टा, पंकज प्रसाद व एसएन मुकरथ ने किया. इस प्रतियोगिता में तीन साल से लेकर 70 साल तक के उम्र के प्रतिभागी भाग ले रहे हैं. प्रतियोगिता तीन चरणों में संपन्न होगी. इसमें झारखंड के विभिन्न जिलों से अलग-अलग आयु वर्ग के 500 से अधिक प्रतिभागी भाग ले रहे हैं. इस अवसर पर डॉ परिणीता सिंह, रजनी बख्शी, डॉ रूपम सिंह, विवेक कुमार, संजय कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version