राज्यस्तरीय टीम ने पकड़ी गड़बड़ियां, गुमला के 23 शिक्षकों को शोकॉज
झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से प्रयास सह प्रोजेक्ट इम्पैक्ट (एनइपी) की जमीनी कार्यान्वयन की पड़ताल व समीक्षा की जा रही है. इसके लिए गठित राज्यस्तरीय अनुश्रवण टीम द्वारा विभिन्न जिलों में सरकारी स्कूलों का औचक निरीक्षण किया जा रहा है.
झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से प्रयास सह प्रोजेक्ट इम्पैक्ट (एनइपी) की जमीनी कार्यान्वयन की पड़ताल व समीक्षा की जा रही है. इसके लिए गठित राज्यस्तरीय अनुश्रवण टीम द्वारा विभिन्न जिलों में सरकारी स्कूलों का औचक निरीक्षण किया जा रहा है. टीम द्वारा लापरवाही बरतनेवाले स्कूलों, प्रधानाध्यापकों, शिक्षकों के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही की अनुशंसा की गयी है. टीम द्वारा गुमला के 23 शिक्षकों को ई-विद्यावाहिनी पोर्टल में नियमित बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज नहीं करने के मामले में शो कॉज नोटिस जारी किया गया है. संबंधित शिक्षकों को तीन दिनों के अंदर जवाब देने का निर्देश दिया गया है. संतोषजनक जवाब नहीं मिलने की स्थिति में इनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही करने की अनुशंसा की जायेगी. गुमला के कामडारा स्थित कुरकुरा राजकीयकृत प्लस-टू हाइस्कूल व पलामू के पाटन स्थित राजकीयकृत प्लस-टू हाइस्कूल के शिक्षकों व प्रधानाध्यापक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए वेतन रोकने का आदेश दिया गया है. अनुश्रवण दल में शामिल पदाधिकारियों ने गढ़वा के रमना स्थित आरके प्लस-टू हाइस्कूल में बच्चों की कम उपस्थिति पर नाराजगी जतायी. शिक्षा परियोजना के निदेशक को रिपोर्ट भेजी गयी है. टीम ने पाया कि स्कूल में कुल बच्चों के अनुपात में प्रार्थना सभा में बच्चों की उपस्थिति बेहद कम थी. टीम ने स्कूल से इस मामले में स्पष्टीकरण मांगा है.