Loading election data...

स्पेशल स्ट्रे वेकेंसी राउंड के तहत आज जारी होगी राज्य मेधा सूची

नीट यूजी के रिजल्ट के आधार पर एमबीबीएस, बीडीएस व बीएचएमएस कोर्स में मिलेगा नामांकन

By Prabhat Khabar News Desk | November 24, 2024 11:44 PM
an image

रांची. राज्य के मेडिकल कॉलेजों में रिक्त एमबीबीएस, बीडीएस और बीएचएमएस कोर्स की सीटों को जेसीइसीइबी स्पेशल स्ट्रे वेकेंसी राउंड काउंसेलिंग से भरने की तैयारी में जुट गयी है. रिक्त सीटों में दावेदारी को लेकर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. विद्यार्थियों के रजिस्ट्रेशन और नीट यूजी के रिजल्ट के आधार पर 25 नवंबर को शाम पांच बजे राज्य मेधा सूची जारी की जायेगी. इसके साथ ही विद्यार्थियों को राज्य के मेडिकल कॉलेजों में रिक्त सीटों की भी जानकारी दे दी जायेगी. मेधा सूची में शामिल विद्यार्थी 25 से 27 नवंबर की शाम पांच बजे तक च्वाइस फिलिंग और रात 12 बजे तक च्वाइस में बदलाव कर सकेंगे. विद्यार्थियों का प्रोविजनल सीट एलॉटमेंट लेटर 29 नवंबर को जारी कर दिया जायेगा. दस्तावेज की जांच करा कर विद्यार्थी 30 नवंबर से पांच दिसंबर तक चिह्नित हुए संस्थान में नामांकन ले सकेंगे. होमियोपैथी की सीट भरे, इसलिए घटाया परसेंटाइल : राज्य में मौजूद होमियोपैथिक मेडिकल कॉलेजों में पूर्व में हुए विभिन्न चरणों की काउंसेलिंग के बाद भी सीटें रिक्त रह गयी थीं. इन सीटों को भरने के लिए दोबारा स्पेशल राउंड काउंसेलिंग का आयोजन किया गया है. इसके लिए नेशनल कमिशन ऑफ होमियोपैथी नयी दिल्ली की पहल पर विभिन्न श्रेणी के विद्यार्थियों के न्यूनतम क्वालिफाइंग परसेंटाइल में से 15 परसेंटाइल अंक घटा दिये गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version