Rolar Sketing: राज्य रोलर स्केटिंग और स्केटबोर्डिंग प्रतियोगिता संपन्न
रोलर स्केटिंग एसोसिएशन ऑफ झारखंड के तत्वावधान में खेलगांव में 14वीं झारखंड राज्य रोलर स्केटिंग और स्केटबोर्डिंग प्रतियोगिता सफलतापूर्वक संपन्न हो गयी.
रांची. रोलर स्केटिंग एसोसिएशन ऑफ झारखंड के तत्वावधान में खेलगांव में 14वीं झारखंड राज्य रोलर स्केटिंग और स्केटबोर्डिंग प्रतियोगिता सफलतापूर्वक संपन्न हो गयी. इस चैंपियनशिप में 16 जिलों से लगभग 300 स्केटर्स शामिल हुए. इस प्रतियोगिता में रांची, हजारीबाग, पलामू जिला के खिलाड़ियों का दबदबा रहा. अंडर-11 से 14 के 1000 मीटर में धनबाद के रुद्रांस शर्मा पहले, रांची के शलभ केरकेट्टा दूसरे और हजारीबाग के आर्यन कुमार तीसरे स्थान पर रहे. वहीं अंडर-17 से अधिक आयु वर्ग में रांची के अलेक्स लकड़ा पहले, हजारीबाग के शाहदाब दूसरे और रांची के सोमनाथ मिंज तीसरे स्थान पर रहे. पांच से सात आयु वर्ग बालिका में रांची की कृतिका कुजूर पहले, धनबाद की शानवी दूसरे और रांची की ही ए जोयना बा तीसरे स्थान पर रही. इस चैंपियनशिप के सर्वश्रेष्ठ स्केटर 62वीं राष्ट्रीय रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप में भाग लेंगे. जो पांच से 15 दिसंबर तक मैसूर, बेंगलुरू और कोयंबटूर में आयोजित होगी. रोलर स्केटिंग एसोसिएशन ऑफ झारखंड के अध्यक्ष विकास कुमार सिंह, सचिव सुमित शर्मा, कोषाध्यक्ष जयप्रकाश गुप्ता ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है