Athletics : बालक वर्ग में धनबाद व बालिका में रांची की टीम बनी चैंपियन

बालक वर्ग में धनबाद व बालिका में रांची की टीम बनी चैंपियन

By Prabhat Khabar News Desk | August 14, 2024 7:14 PM
an image

14 बोक 12 – विजेता प्रतिभागियों के साथ अतिथि. दो दिवसीय स्टेट सीनियर ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप का समापन प्रतिनिधि, चंदनकियारी चंदनकियारी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित दो दिवसीय 13 वां झारखंड स्टेट सीनियर ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप का समापन बुधवार को हुआ. बालक वर्ग में धनबाद की टीम 57 अंक व बालिका वर्ग में रांची की टीम 52 अंक के साथ चैंपियन बनी. बालिका वर्ग में 5000 हजार मीटर दौड़ में धनबाद की रूबी कुमारी ने प्रथम, गोड्डा की शबीना ने द्वितीय, बोकारो के प्रिया कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. बालक वर्ग में 100 मीटर दौड़ में सरायकेला के गुनी नंदी प्रथम, सरायकेला के शुभम कुमार द्वितीय और बोकारो के छोटू कुमार मंडल तृतीय स्थान पर रहे. वहीं अन्य कई खेल गतिविधियों में 20 किलोमीटर वॉक रेस, 1000 मीटर रेस ,शॉट पुट बालक-बालिका, हाई जंप बालक-बालिका, ट्रिपल जंप में बालिका, जैवलिन थ्रो बालक-बालिका समेत कई अन्य इवेंट हुए. सभी प्रतिभागियों को मेडल प्रदान किया गया. वहीं विजेता टीम को कप देकर सम्मानित किया गया. मौके पर एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया दिल्ली के कोषाध्यक्ष डॉ मधुकांत पाठक, झारखंड एथलेटिक एसोसिएशन के अध्यक्ष सीडी सिंह, झारखंड एथलेटिक एसोसिएशन के महासचिव एस के पांडे, बोकारो जिला तकनीकी अध्यक्ष अशोक भट्टाचार्य, राज्य एथलेटिक्स संघ तकनीकी अध्यक्ष अनवर हुसैन के अलावा अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version