रांची. झारखंड राज्य टेनिस संघ के तत्वावधान में झारखंड राज्य टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन 23 से 26 जनवरी तक खेलगांव के मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स स्थित टेनिस स्टेडियम में किया जायेगा. इस प्रतियोगिता में अंडर-12, 14, 16 व 18 के बालक-बालिकाओं के सिंगल्स एवं डबल्स के इवेंट आयोजित किये जायेंगे. वहीं महिला व पुरुष के सिंगल्स और डबल्स इवेंट होगे. इसके अलावा मिक्सड डबल्स के इवेंट में होंगे. जबकि अंडर-12, 14, 16 और 18 के प्रतिभागी सिर्फ अपने आयु वर्ग में हिस्सा ले सकेंगे. इस प्रतियोगिता के बाद खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर उनकी स्टेट रैंकिंग शुरू की जायेगी, जिसके आधार पर खिलाड़ियों को बाकी सुविधाएं प्रदान की जायेंगी. इस प्रतियोगिता में झारखंड टेनिस संघ से पंजीकृत खिलाड़ी ही हिस्सा ले सकेंगे. इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए खिलाड़ी संघ के वेबसाइट(www.tennisjharkhand) पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है