Wrestling : सीनियर स्टेट कुश्ती के दो वर्गों में जेएसएसपीएस की टीम चैंपियन

सीनियर स्टेट कुश्ती के दो वर्गों में जेएसएसपीएस की टीम चैंपियन

By Prabhat Khabar News Desk | November 30, 2024 12:06 AM

रांची. पलामू में आयोजित 25वीं सीनियर झारखंड राज्य महिला व पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता का शुक्रवार को समापन हो गया. इसके महिला व पुरुष वर्ग में जेएसएसपीएस की टीम चैंपियन बनी, वहीं एक स्टाइल में हजारीबाग की टीम विजेता बनी. फ्री स्टाइल पुरुष में 80 अंकों के साथ हजारीबाग पहले, 70 अंक के साथ साहिबगंज दूसरे और 65 अंकों के साथ लोहरदगा तीसरे स्थान पर रहा. वहीं ग्रीको रोमन स्टाइल पुरुष में 110 अंकों के साथ जेएसएसपीएस पहले, 105 अंकों के साथ कोडरमा दूसरे और 65 अंकों के साथ बोकारो तीसरे स्थान पर रहा. वहीं फ्री स्टाइल महिला में 115 अंकों के साथ जेएसएसपीएस पहले, 70 अंकों के साथ लोहरदगा दूसरे और 65 अंकों के साथ गुमला तीसरे स्थान पर रहा. समापन समारोह में मुख्य अतिथि हॉकी इंडिया के महासचिव भोलानाथ सिंह व पिपरा बीडीओ विनय कुमार, झारखंड राज्य कुश्ती संघ के महासचिव रजनीश कुमार ने विजेता टीम को पुरस्कृत किया. इस अवसर पर प्रशिक्षक राजीव रंजन, मधु तिर्की सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version