रांची़ हिंदपीढ़ी की दो बहनों के अपहरण की फर्जी कहानी के मामले में हिंदपीढ़ी पुलिस ने दोनों का बयान कोर्ट में दर्ज कराया है. कोर्ट से बयान की प्रति लेने के बाद हिंदपीढ़ी पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई करेगी. हिंदपीढ़ी पुलिस ने शनिवार को दोनों का बयान कराने के बाद उन्हें परिजनों के हवाले कर दिया. पुलिस के अनुसार अभी तक इस केस में हुई जांच और जेल भेजे गये आरोपियों के स्वीकारोक्ति बयान से पुलिस को कई चौंकाने वाली जानकारी मिली है. एक बहन ने एआइ के जरिये अपने आधार कार्ड में छेड़छाड़ कर पिता के बदले प्रेमी का नाम डाल दिया था. यह काम उसने इसलिए किया था कि क्योंकि बाहर भागने के बाद आधार कार्ड के आधार पर होटल या किराये पर घर लेने में परेशान नहीं हो. वह अपने प्रेमी से शादी करना चाहती थी. वहीं दूसरी बहन ने अपने पिता के नाम की जगह दूसरे युवक का नाम डाल दिया था. उल्लेखनीय है कि दोनों बहनों के अपहरण को लेकर 11 जनवरी को उनके चाचा की शिकायत पर अपहरण का केस दर्ज हुआ था. दोनों छात्रा अपने घर से आधार कार्ड में सुधार कराने के नाम पर घर से निकली थी. पुलिस ने अनुसंधान के दौरान दोनों बहनों को कर्नाटक से बरामद किया था. इस केस में पुलिस पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज चुकी है. पुलिस के अनुसार आधार कार्ड में फर्जीवाड़ा को लेकर अलग से धारा जोड़ी जा रही है. दोनों बहनों को ऐसा करने में आरोपियों ने सहयोग किया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है