Ranchi news : 15 दिनों से उखड़ी टाइल्स व टूटी रेलिंग के बीच खड़ी है परमवीर अलबर्ट एक्का की प्रतिमा

तीन जनवरी को अलबर्ट एक्का चौक स्थित गोलंबर को ट्रैक्टर की ट्राली ने टक्कर मार दी थी. इससे गोलंबर का बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था. रेलिंग टूटकर सड़क पर गिर गयी थी

By Prabhat Khabar News Desk | January 17, 2025 12:10 AM

रांची. शहर की हृदयस्थली में स्थित अलबर्ट एक्का की प्रतिमा पिछले 15 दिनों से उखड़ी टाइल्स और टूटी रेलिंग के बीच खड़ी है. तीन जनवरी को अलबर्ट एक्का चौक स्थित गोलंबर को ट्रैक्टर की ट्राली ने टक्कर मार दी थी. इससे गोलंबर का बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था. रेलिंग टूटकर सड़क पर गिर गयी थी. टाइल्स भी उखड़ गये थे. लेकिन अब तक चौक के क्षतिग्रस्त हिस्से को दुरुस्त नहीं किया गया है. टूटी रेलिंग भी रस्सी के सहारे बांध कर छोड़ दी गयी है.

छह माह पहले ही हुआ था सुंदरीकरण

परमवीर अलबर्ट एक्का चौक का सौंदर्यीकरण छह महीना पहले ही किया गया था. जुडको द्वारा सौंदर्यीकरण कार्य के तहत गोलंबर के चारों ओर स्टील की रेलिंग के साथ-साथ टाइल्स-मार्बल व फूल-पत्ती लगाया गया था.

न वाहन जब्त, न ही प्राथमिकी

अलबर्ट एक्का चौक के गोलंबर के ट्रैक्टर के धक्के से क्षतिग्रस्त होने की सूचना स्थानीय लोगों ने कोतवाली थाना को दी थी. जिसके बाद पुलिस द्वारा सीसीटीवी से धक्का मारने वाले ट्रैक्टर को चिह्नित किया गया था. लेकिन अब तक पुलिस ने उक्त ट्रैक्टर को जब्त नहीं किया है. न ही उस पर कोई केस किया गया है.

बहुत जल्द होगी मरम्मत : निगम

मामले में रांची नगर निगम के अपर प्रशासक संजय कुमार ने कहा कि देर रात को वाहन के टक्कर से गोलंबर क्षतिग्रस्त हुआ था. मामला संज्ञान में है. बहुत जल्द चौक की टूटी हुए रेलिंग व टाइल्स को लगा दिया जायेगा. चौक के सौंदर्यीकरण को लेकर जुडको से भी बात की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version