जहां हैं, वहीं रहें, जरूरी सुविधा सभी तक पहुंचेंगी -हेमंत सोरेन
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एक बार फिर राज्य से बाहर रहनेवाले प्रवासियों से अपील की है कि जो लोग जहां हैं, वहीं रहें. यही विश्वव्यापी महामारी ‘कोरोना वायरस’ से बचने का सबसे कारगर और सुरक्षित उपाय है. मुख्यमंत्री ने कहा है : इस आपदा की घड़ी में प्रवासी झारखंडी भाई-बहन खुद को अकेला नहीं समझें. राज्य सरकार आपके साथ है
रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एक बार फिर राज्य से बाहर रहनेवाले प्रवासियों से अपील की है कि जो लोग जहां हैं, वहीं रहें. यही विश्वव्यापी महामारी ‘कोरोना वायरस’ से बचने का सबसे कारगर और सुरक्षित उपाय है. मुख्यमंत्री ने कहा है : इस आपदा की घड़ी में प्रवासी झारखंडी भाई-बहन खुद को अकेला नहीं समझें. राज्य सरकार आपके साथ है. देश व्यापी लॉकडाउन के कारण राज्य से बाहर रह रहे सभी झारखंडियों को राज्य वापस लाना संभव नहीं है. मैं सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से भी संपर्क में हूं.
हर तरह की जरूरी सुविधाएं आप तक जरूर पहुंचती रहेंगी.रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एक बार फिर राज्य से बाहर रहनेवाले प्रवासियों से अपील की है कि जो लोग जहां हैं, वहीं रहें. यही विश्वव्यापी महामारी ‘कोरोना वायरस’ से बचने का सबसे कारगर और सुरक्षित उपाय है. मुख्यमंत्री ने कहा है : इस आपदा की घड़ी में प्रवासी झारखंडी भाई-बहन खुद को अकेला नहीं समझें. राज्य सरकार आपके साथ है. देश व्यापी लॉकडाउन के कारण राज्य से बाहर रह रहे सभी झारखंडियों को राज्य वापस लाना संभव नहीं है. मैं सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से भी संपर्क में हूं. हर तरह की जरूरी सुविधाएं आप तक जरूर पहुंचती रहेंगी.
दरअसल, लॉकडाउन के कारण झारखंड के हजारों मजदूर, छात्र और मरीज अलग-अलग राज्यों में फंसे हुए हैं. पैसे खत्म होने के कारण अब इन्हें खाने-पीने में भी परेशानी होने लगी है. ऐसे लोग राज्य सरकार द्वारा स्थापित कंट्रोल रूम में लगातार फोन कर मदद की गुहार लगा रहे हैं. कंट्रोल रूम से मिली रिपोर्ट के आधार पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों से फोन पर बात की. साथ ही ट्वीटर के जरिये संबंधित मुख्यमंत्रियों को जानकारी दी और परेशानी में फंसे लोगों की मदद का आग्रह किया. नतीजा यह हुआ कि संबंधित राज्यों में कई जगहों पर फंसे झारखंडियों तक मदद भी पहुंचने लगी है.
हेमंत ने इनसे की बात
राज्य मुख्यमंत्री
तमिलनाडु केजी पलानीसामी
असम सर्वानंद सोनेवाल
पश्चिम बंगाल ममता बनर्जी
छत्तीसगढ़ भूपेश बघेल
कनार्टक बीएस येदियुरप्पा
तेलंगाना के चंद्रशेखर राव
आंध्रप्रदेश वाइएस जगनमोहन रेड्डी
महाराष्ट्र उद्धव ठाकरे
लॉकडाउन का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित करें
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उपायुक्त पलामू को लॉकडाउन का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराने का आदेश दिया है. मुख्यमंत्री को जानकारी मिली है कि पलामू स्थित हैदरनगर बाजार में लॉकडाउन में सामाजिक दूरी का भी पालन नहीं हो रहा है. बाजार में मेला जैसा माहौल है. इसके बाद संक्रमण फैलने की संभावित आशंका को देखते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह भी सुनिश्चित करें कि ऐसी स्थिति दोबारा ना हो, इसका पूरा ध्यान रखें.