14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुमका : सौतेले पिता ने मारपीट की तो घर से भाग कर रांची से दुमका पहुंच गया था बालक

सौतेला पिता उसके साथ मारपीट करता है जिस कारण वह घर से भाग गया और ट्रेन से दुमका पहुंच गया. सीडब्ल्यूसी ने रांची के डीसीपीओ से इस बालक का एसआइआर समर्पित करने का आदेश दिया.

दुमका : सौतेले पिता ने कक्षा छह में पढ़नेवाले 12 वर्षीय बालक के साथ मारपीट की तो वह घर से भाग कर रांची-गोड्डा इंटरसिटी ट्रेन में बैठकर दुमका आ गया. 26 नवंबर को इस बालक को आरपीएफ ने भटकता हुआ पाने पर बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया था. समिति ने उसे श्री अमड़ा स्थित बालगृह में आवासित कर रखा था और उसके अभिभावकों की खोज कर रही थी. बुधवार को पुलिस पदाधिकारी के साथ बालक की मां समिति के समक्ष प्रस्तुत हुई. चेयरपर्सन अमरेंद्र कुमार, सदस्य रंजन कुमार सिन्हा, डाॅ राज कुमार उपाध्याय, कुमारी विजय लक्ष्मी और नूतन बाला ने इस मामले की सुनवायी करते हुए बालक को उसके मां के सुपरविजन में सौंप दिया. समिति ने इस केस के अनुसंधानकर्ता पुलिस पदाधिकारी को आदेश दिया है कि वह बालक को सात दिनों के अंदर रांची सीडब्ल्यूसी के समक्ष प्रस्तुत करेंगे. चेयरपर्सन अमरेंद्र कुमार ने बताया कि बालक ने अपने बयान में बताया था कि उसकी मां ने दूसरी शादी कर ली है.


सीडब्ल्यूसी ने रांची के बालक को उसकी मां के साथ भेजा घर

सौतेला पिता उसके साथ मारपीट करता है जिस कारण वह घर से भाग गया और ट्रेन से दुमका पहुंच गया. सीडब्ल्यूसी ने रांची के डीसीपीओ से इस बालक का एसआइआर समर्पित करने का आदेश दिया. रांची डीसीपीओ ने बालक का गृह सत्यापन करते हुए समिति को एसआइआर भेज दिया और बालक के परिवार को भी उसके दुमका सीडब्ल्यूसी की देखभाल और संरक्षण में होने की जानकारी दी. बालक के 24 घंटे से अधिक समय तक लापता रहने के कारण वहां के थाना में अज्ञात द्वारा बालक का अपहरण किये जाने की आशंका व्यक्त करते हुए प्राथमिकी दर्ज करवायी गयी थी. लिहाजा उस केस के आइओ भी बालक की तलाश कर रहे थे. बुधवार को आईओ और बालक की मां दुमका सीडब्ल्यूसी पहुंचे. बालक की मां ने अपने बयान में स्वीकार किया कि सौतेला पिता शराब के नशे में उसके बेटे के साथ मारपीट करता है. बालक की मां द्वारा बॉण्ड भरे जाने पर बालक को उसके हवाले करते हुए एक सप्ताह के अंदर बालक को रांची सीडब्ल्यूसी के समक्ष प्रस्तुत करने का आदेश दिया गया है.

Also Read: दुमका : युवक का अपहरण करने के आरोप में युवती समेत दो को लाया गया नगर थाना, पूछताछ जारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें