Ranchi News : नक्सलियों से लड़ने के लिए एसटीएफ को किया जायेगा सुदृढ़

चाईबासा के जंगल में दी जायेगी ट्रेनिंग

By Prabhat Khabar News Desk | February 2, 2025 10:36 PM

रांची. राज्य में चाईबासा सहित अन्य जिलों में सक्रिय शेष बचे नक्सलियों से लड़ने के लिए एसटीएफ को और सुदृढ़ किया जायेगा. इसके लिए पुलिस मुख्यालय ने योजना तैयार कर ली है. नक्सलियों से लड़ने के लिए तैयार एसटीएफ के एसॉल्ट ग्रुप में शामिल जवानों और अफसरों को चाईबासा जंगली क्षेत्र में प्रशिक्षण दिया जायेगा. पुलिस मुख्यालय ने इसकी जिम्मेवारी एसटीएफ के डीआइजी को दी है. इसके अलावा ट्रेनिंग सेंटर सीआइटी स्कूल को इस बात की जिम्मेवारी दी गयी है कि वे झारखंड जगुआर (एसटीएफ) के अधिकारियों से संपर्क स्थापित कर राज्य में नक्सल उन्मूलन की दिशा में जवानों को प्रशिक्षित करेंगे. इस दौरान नक्सल अभियान के दौरान अपनायी जाने वाली सुरक्षा से संबंधित पहलुओं पर विशेष प्रशिक्षण देने का निर्देश दिया गया है. प्रशिक्षण के दौरान एसटीएफ जवानों को नक्सलियों के बारे में विस्तार से बताया भी जायेगा. इससे संबंधित निर्देश पुलिस मुख्यालय आइजी अभियान ने झारखंड जगुआर और सीआइटी स्कूल के अधिकारियों के लिए जारी कर दिया है. पुलिस अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार नक्सल प्रभावित विभिन्न इलाके में नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसमें सीआरपीएफ, कोबरा बटालियन, एसटीएफ के अलावा जिला पुलिस शामिल है. अभियान के दौरान नक्सलियों के खिलाफ कारगर कार्रवाई की जा सके, इसके लिए एसटीएफ को सुदृढ़ बनाने के लिए विशेष प्रशिक्षण की व्यवस्था की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version