रांची (प्रमुख संवाददाता). स्कूली बच्चों को अब तक पोशाक और स्वेटर नहीं देनेवाले चार जिलों के डीइओ को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. सभी डीइओ को एक सप्ताह में जवाब देने के लिए कहा गया है. संबंधित जिलों के एडीपीओ की सेवा समाप्त करने का निर्देश दिया गया है. यह निर्देश स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव उमाशंकर सिंह ने शुक्रवार को विभागीय समीक्षा बैठक में दिया.
लापरवाही बरतनेवाली अधिकारी बर्खास्त होंगे : शिक्षा सचिव ने कहा कि काम में लापरवाही बरतनेवाले पदाधिकारी का अब स्थानांतरण नहीं, बल्कि बर्खास्त करने की कार्रवाई होगी. स्वेटर वितरण में लापरवाही बरतने के कारण चतरा, लातेहार, देवघर व पलामू के डीइओ को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. जबकि इन जिलों के एडीपीओ की सेवा समाप्त करने की प्रक्रिया शुरू करने को कहा गया है. एक सप्ताह में नोटिस का जवाब देने को कहा गया है. जामताड़ा के शिक्षा पदाधिकारी को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. सभी जिलों को 15 दिसंबर तक साइकिल और पोशाक वितरण की प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया गया है.पांच प्रधानाध्यापक के वेतन पर रोक
स्कूल स्कोर कार्ड बनाने के कार्य में लापरवाही बरतने वाले पांच विद्यालय के प्रधानाध्यापक के वेतन पर रोक लगा दी गयी है. स्कूल स्कोर कार्ड तैयार करने के कार्य की निगरानी के लिए राज्यस्तरीय टीम का गठन किया जायेगा. 15 दिसंबर तक सभी स्कूलों के यू डायस का डाटा अपलोड करने का निर्देश दिया गया.जनवरी तक बैंक खाता खोलने का निर्देश
जनवरी तक शत-प्रतिशत स्कूली बच्चों का बैंक खाता खोलने का निर्देश दिया गया. जिससे कि बच्चों को डीबीटी के माध्यम से दी जानेवाली राशि समय पर मिल सके. बच्चों का अपार आइडी बनाने के लिए अभिभावकों की बैठक जल्द बुलाने के लिए कहा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है