7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लूटी गयी बाइक बरामद, दो अपराधी गिरफ्तार

पुलिस ने खलारी थाना क्षेत्र के राय कोलियरी भेलवाटांड़ से 20 अप्रैल को लूटी गयी मोटरसाइकिल टीवीएस राइडर जेएच 01 इवाई 2210 बरामद कर ली है.

प्रतिनिधि, डकरा पुलिस ने खलारी थाना क्षेत्र के राय कोलियरी भेलवाटांड़ से 20 अप्रैल को लूटी गयी मोटरसाइकिल टीवीएस राइडर जेएच 01 इवाई 2210 बरामद कर ली है. पुलिस ने रांची के बरियातू थाना क्षेत्र के एदलहातू से मां मृत्युंजय मंदिर से बाइक बरामद की है. लूट में शामिल फैसल अंसारी उर्फ राइडर और अली अकबर अंसारी को भी गिरफ्तार किया गया है. दोनों आरोपी रांची के गोंदा थाना क्षेत्र के बिठा बस्ती पुरानी मस्जिद के नजदीक के रहनेवाले हैं. पुलिस ने बताया कि दोनों अपराधी कई लूट में शामिल रहे हैं. उन्होंने लूट में शामिल अन्य अपराधियों के बारे में जानकारी दी है. पुलिस छापेमारी कर रही है. जानकारी के अनुसार खलारी पहाड़ी मंदिर के नजदीक रहनेवाले संदीप केशरी से हथियार के बल पर बाइक लूट ली थी. घटना के समय बाइक संदीप का दोस्त रमेश गंझू चला रहा था और उसके साथ भरत कुमार बैठा था.

लगातार हो रही है बाइक की चोरी

डकरा अस्पताल से पैशन प्रो बाइक जेएच 01 बीडी 2440 चोरी कर लिए जाने की लिखित जानकारी रविवार को पुलिस को दी गयी है. उक्त बाइक धमधमियां निवासी विनोद उरांव की है. इसके पहले 14 अप्रैल को डकरा में रहनेवाले सीसीएल कर्मी मुनेश्वर मुन्ना की हीरो पैसन जेएच 01 एएफ 8641 चोरों ने डकरा स्टेडियम के बाहर से चोरी कर ली थी. अवधेश राय की मोटरसाइकिल पैसन प्रो जेएच 01डीक्यू 8607 चोरी हुई. हाल के दिनों में लगातार हो रही बाइक चोरी से लोग परेशान हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel