Ranchi news : सदर अस्पताल में नयी तकनीक से पित्त की थैली से निकाला गया स्टोन

कई प्राइवेट अस्पतालों में दिखाने के बाद महिला सदर अस्पताल के गैस्ट्रोइंट्रोलॉजी डिपार्टमेंट के ओपीडी में उपचार के लिए पहुंची

By Prabhat Khabar News Desk | November 27, 2024 12:06 AM

रांची. सदर अस्पताल में दर्द से परेशान 55 साल की महिला का आधुनिक विधि से उपचार किया गया. इस महिला की पित्त की नली में स्टोन था. कई प्राइवेट अस्पतालों में दिखाने के बाद महिला सदर अस्पताल के गैस्ट्रोइंट्रोलॉजी डिपार्टमेंट के ओपीडी में उपचार के लिए पहुंची. निजी अस्पताल में सर्जरी काफी महंगी थी, जिसका भार मरीज सहन नहीं कर सकता था. सदर अस्पताल में आयुष्मान के चलते यह सर्जरी मुफ्त में की गयी. सदर के गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट डॉ जयंत घोष की टीम ने जरूरी जांच के बाद एंडोस्कोपी रेट्रोग्रेड कोलंगियोपेंक्रिएटोग्राफी विधि (आइआरसीपी) से महिला की पित्त की नली से स्टोन को बिना ऑपरेशन के निकाल दिया. डॉ घोष ने बताया कि झारखंड में पहली बार किसी सरकारी अस्पताल में सीआरसीपी विधि से मरीज का इलाज किया गया है. आमतौर पर पित्त की नली का पेट खोलकर ऑपरेशन किया जाता है, पर इसमें जान जाने का खतरा काफी रहता है. इलाज में डॉ घोष के अलावा डॉ विकास, डॉ नीरज, डॉ वसुधा और डॉ अखिलेश की सराहनीय भूमिका रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version