Ranchi news : दो बार दें चेतावनी, फिर भी मिक्स कचरा मिले तो उठाव करें बंद : निगम प्रशासक

प्रशासक ने नगर निगम के इंफोर्समेंट अफसरों व सुपरवाइजरों को दिया निर्देश. गीला कचरा से बायोगैस बनाने को लेकर गेल इंडिया द्वारा झिरी में प्लांट लगाया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 25, 2024 12:01 AM

रांची. गीला कचरा से बायोगैस बनाने को लेकर गेल इंडिया द्वारा झिरी में प्लांट लगाया गया है. लेकिन लोग अब भी गीला व सूखा कचरा अलग-अलग देने के बजाय मिक्स कचरा दे रहे हैं. इससे प्लांट चलाने के लिए जरूरी कचरा गेल इंडिया को नहीं मिल रहा है. इसे लेकर मंगलवार को प्रशासक संदीप सिंह ने निगम के सभी इंफोर्समेंट अफसरों व सुपरवाइजरों संग बैठक की. उन्होंने कहा कि शहर में जितने भी व्यवसायिक प्रतिष्ठान हैं, जहां से काफी मात्रा में गीला व सूखा कचरा निकलता है. ऐसे प्रतिष्ठानों को गीला व सूखा कचरा अलग-अलग देने के लिए दो बार चेतावनी दें. इसके बाद भी संबंधित प्रतिष्ठान से मिक्स कचरा मिलता है, तो वहां से कचरा का उठाव ही बंद कर दें. बैठक में उप प्रशासक रविंद्र कुमार, सहायक प्रशासक निहारिका तिर्की आदि उपस्थित थे.

सब्जी मार्केट, मंडी में लगायें साइन बोर्ड

प्रशासक ने निगम के पदाधिकारियों को शहर की सभी सब्जी मार्केट व मंडी में गीला व सूखा कचरा अलग-अलग रखने के लिए डस्टबिन व साइन बोर्ड लगाने का निर्देश दिया. कहा कि सभी सुपरवाइजर अपने-अपने क्षेत्र के होटल, रेस्टोरेंट व अन्य व्यवसायिक भवनों को गीला व सूखा कचरा अलग-अलग देने के लिए अभियान चलायें. सभी भवन मालिकों को बतायें कि वे अपने घर में हरा एवं नीला डस्टबिन रखें. नीले रंग के डस्टबिन में सूखा कचरा व हरे डस्टबिन में गीला कचरा डालें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version