झोली भरेगी मैया झोली भरेगी
श्रीराधाकृष्ण मंदिर, कृष्णा नगर कॉलोनी में मां ज्वाला जी की ज्योत के आगमन पर शुक्रवार शाम माता की चौकी का आयोजन हुआ.
मां ज्वाला जी की ज्योत के आगमन पर भजनों की धारा रांची. श्रीराधाकृष्ण मंदिर, कृष्णा नगर कॉलोनी में मां ज्वाला जी की ज्योत के आगमन पर शुक्रवार शाम माता की चौकी का आयोजन हुआ. कार्यक्रम की शुरुआत दुर्गा जागरण मंडली के पवन मनुजा ने घर में पधारो गजानन जी मेरे घर में पधारो, रिद्धि सिद्धि लेके आओ गणराजा मेरे घर में पधारो…से की. दिल्ली के भजन गायक पंकज राज ने झोली भरेगी मैया झोली भरेगी…, जैसे भजन गाकर श्रद्धालुओं को झूमने पर विवश कर दिया. इस अवसर पर दुर्गा जागरण मंडली के केसर पपनेजा, मनोज किंगर, चंदन सिडाना व ज्योति अरोड़ा ने भी भक्तों की गंगा बहायी. इस अवसर पर विधायक सीपी सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रमेश सिंह, पूर्व पार्षद अशोक यादव, दिलीप गुप्ता ने मां के दरबार में हाजिरी लगायी. रात नौ बजे से मंदिर कमेटी की ओर से भंडारा चलाया गया. कार्यक्रम की समाप्ति देर रात हुई. मंदिर कमेटी के प्रधान मनोहर लाल जसूजा ने बताया कि मां ज्वाला देवी जी की ज्योत के आगमन पर मंदिर परिसर को सजाया गया है. वहीं सुबह पांच बजे से श्री दुर्गा सप्तमी का पाठ किया जा रहा है. मंदिर परिसर पूरी तरह भक्तिमय हो गया है. इस अवसर पर राधेश्याम किंगर, चंद्रभान तलेजा, रामचंद्र तलेजा, नंदकिशोर चौधरी, राधेश्याम तलेजा, नंदकिशोर अरोड़ा, किशोरी मुंजाल, हरीश अरोड़ा, किशोरी पपनेजा, अरुण जसूजा, हरीश मनुजा, सुशील गेरा, अशोक तालेजा, पवन पपनेजा, विनोद किंगर, सुनील जसूजा, मनीषा मिढ़ा, सिम्मी पपनेजा, बबीता पपनेजा, भावना किंगर, पूनम तलेजा, ललिता गिरधर, शशि किंगर, प्रीति तनेजा, कामना खत्री, रश्मि काठपाल, पिंकी तलेजा, कौशल्या देवी, लाजवंती किंगर, राज देवी मनुजा, शकुंतला देवी मुंजाल, नीलम अरोड़ा, राधा देवी तलेजा, रूबी अरोड़ा, निशा तलेजा, सुनीता विज, पूजा जसूजा, बरखा घई, कांता देवी अरोड़ा, श्वेता चावला, शालू मिढ़ा, संगीता मिढ़ा, संगीता मादन पोत्रा, ऋचा मिढ़ा और रिया घई आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है