Political News : हेमंत सोरेन से मिलनेवालों का दिनभर लगा रहा तांता
विधानसभा चुनाव में जीत के बाद राज्य में नयी सरकार के गठन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. इस क्रम में सोमवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलनेवालों का दिनभर तांता लगा रहा.
रांची (संवाददाता). विधानसभा चुनाव में जीत के बाद राज्य में नयी सरकार के गठन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. इस क्रम में सोमवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलनेवालों का दिनभर तांता लगा रहा. कई लोगों ने मिलने के बाद उन्हें जीत की बधाई दी, तो कई प्रतिनिधिमंडल के लोगों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया. श्री सोरेन ने लोगों की समस्याओं का शीघ्र निदान करने का भी आश्वासन दिया. सोमवार को कांके रोड स्थित सीएम आवास में आम लोग हाथों में बुके या पुस्तक लेकर आये थे. झारखंडी बुद्धिजीवियों का प्रतिनिधिमंडल मिला : झारखंड के एक्टिविस्ट और बुद्धिजीवियों के प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को सीएम हेमंत सोरेन और विधायक कल्पना सोरेन से भेंट की. प्रतिनिधिमंडल में लेखक ग्लैडसन डुंगडुंग, जोनसन टोपनो, अनूपचंद, बिशु आईंद और धीरज कुमार शामिल थे. इस दौरान ग्लैडसन ने मुख्यमंत्री को अपनी लिखित किताबें देकर उन्हें जीत की बधाई दी. इधर मुख्यमंत्री से जेपीएससी के कई अभ्यर्थी मिले और उन्हें नयी सरकार को लेकर बधाई दी. सीएम से मिले अविनाश देव, दी बधाई : झारखंड माटी कला बोर्ड के पूर्व सदस्य सह संत मरियम आवासीय विद्यालय के चैयरमैन अविनाश देव ने सोमवार को सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात की. इस दौरान श्री देव ने दोबारा सत्ता में वापसी के लिए हेमंत सोरेन को बधाई दी . फेडरेशन के सदस्य मिले सीएम से : झारखंड आफिसर टीचर्स एंड एम्प्लॉयज फेडरेशन के सदस्यों ने सोमवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की. फेडरेशन के अध्यक्ष विक्रांत कुमार सिंह के नेतृत्व में सभी सदस्य मुख्यमंत्री आवास पहुंचे और उन्हें शानदार जीत की शुभकामनाएं दी. . कई विधायक व अफसर मिले : सीएम आवास में सुबह से ही विधायकों व अफसरों का आने का सिलसिला शुरू हो गया था. आइएएस अधिकारी अजय कुमार सिंह समेत कई अफसर आये थे. वहीं विधायक मथुरा महतो, दीपिका पांडेय सिंह, पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर, राज्यसभा सांसद सरफराज अहमद, विधायक राधाकृष्ण किशोर, रामचंद्र सिंह, भूषण तिर्की, सांसद विजय हांसदा, झामुमो नेता कुणाल षाड़ंगी समेत कई लोगों ने मुलाकात कर शुभकामनाएं दी. विधायकों ने कल्पना सोरेन से मिलकर भी उन्हें शुभकामनाएं दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है