रांची. राजधानी में रात के समय वाहनों द्वारा हाई बीम लाइट का उपयोग किये जाने के कारण विपरीत दिशा से आनेवाले वाहन चालकों को काफी परेशानी होती है. इस वजह से आये दिन लोग दुर्घटना के शिकार भी हो रहे हैं. इसे देखते हुए रांची के ट्रैफिक एसपी कैलाश करमाली ने मंगलवार को बताया कि अब इस मामले को गंभीरता से लिया गया है. रात के समय राजधानी क्षेत्र में हाई बीम लाइट का उपयोग करने वाले वाहनों पर ट्रैफिक पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी. ताकि, दूसरे लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो और दुर्घटना पर रोक लगायी जा सके.गढ़ाटोली (कांटाटोली के समीप) से विकास रिंग रोड चौक तक सड़क के बीचोंबीच डिवाइडर बनाया गया है. लेकिन, नियमानुसार डिवाइडर पर रंग-रोगन नहीं किया गया है. वहीं, डिवाइडर के ऊपर लगाया गया रिफलेक्टर भी कारगर नहीं है. इसकी ऊंचाई कम होने के कारण विपरीत दिशा से आनेवाले वाहनों की हाई बीम लाइट के कारण सामने वाले वाहन चालकों सही से दिखायी नहीं देता और डिवाइडर से या फिर दूसरे वाहन से टक्कर हो जाती है.
गलत चालान आने पर करें शिकायत
हाल के दिनों में राजधानी में कार या किसी और के वाहन का नंबर अपने वाहन में लगाकर यातायात नियमों का उल्लंघन करने के कई मामले सामने आये हैं. गलत चालान आने पर घबराने की जरूरत नहीं है. बस आपको रांची के ट्रैफिक एसपी कैलाश करमाली द्वारा जारी वाट्सऐप नंबर 8987790601 पर चालान के संबंध में एक आवेदन और अपने गाड़ी का पेपर सेंड कर देना है. इस आधार पर आपको भेजा गया चालान निरस्त कर दिया जायेगा. वहीं, जिन वाहनों में गलत तरीके से नंबरों का उपयोग किया जा रहा है, उसकी पड़ताल कर ट्रैफिक पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है