Ranchi News : सांप्रदायिक सौहार्द्र और शांति भंग करने वालों पर होगी कठोर कार्रवाई : डीसी

उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में केंद्रीय शांति सदभावना समिति के सदस्यों की हुई बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | January 12, 2025 12:10 AM

रांची़ जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि सांप्रदायिक सौहार्द्र और शांति भंग करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जायेगी. उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने शनिवार को केंद्रीय शांति सदभावना समिति की बैठक में कहा कि जो व्यक्ति सांप्रदायिक सौहार्द एवं शांति व्यवस्था भंग करता है, वह चाहे कितना बड़ा या पदाधिकारी हो, उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी. ऐसे मामलों में कोई रहम नहीं किया जायेगा. समाज में शांति रखना अहम है और इसी के मद्देनजर शांति समिति का गठन किया गया है. इधर, शांति समिति द्वारा कई सुझाव दिये गये, जिसमें व्हाट्सऐप ग्रुप में सूचनाओं का आदान-प्रदान करने, नये सदस्यों काे जोड़ना आदि शामिल है. डीसी ने कहा कि शांति समिति का योगदान सिर्फ शांति और अमन ही नहीं, बल्कि सामाजिक मुद्दे जैसे : नशा, ड्रग्स, रोड सेफ्टी और छेड़खानी के मामलों को रोकने में भी सहयोग देना है. उन्होंने कहा कि ड्रग्स को लेकर राज्य सरकार गंभीर है. युवा ड्रग्स के शिकार हो रहे हैं, जिससे परिवार बर्बाद हो रहा है. ड्रग्स के मामले में कोई भी अधिकारी, पदाधिकारी या व्यक्ति संलिप्त होगा, उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी. शांति समिति के सदस्यों द्वारा डीसी को शाॅल और पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया. बैठक में पुलिस अधीक्षक (शहर) राजकुमार मेहता, एसडीओ उत्कर्ष कुमार, पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सुमित कुमार अग्रवाल, अपर जिला दंडाधिकारी (विधि व्यवस्था) राजेश्वर नाथ आलोक, बुंडू अनुमंडल पदाधिकारी किस्टो कुमार बेसरा सहित केंद्रीय शांति समिति के सदस्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version