चौराहों पर 50 मीटर की परिधि में ऑटो खड़ा करने पर सख्ती से रोक लगे : चेंबर

झारखंड चेंबर ने यातायात पुलिस अधीक्षक को पत्र लिख कर शहर में जाम लगने के कारणों से अवगत कराते हुए कार्रवाइ की मांग की है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 18, 2024 8:23 PM

रांची (वरीय संवाददाता). झारखंड चेंबर ने यातायात पुलिस अधीक्षक को पत्र लिख कर शहर में जाम लगने के कारणों से अवगत कराते हुए कार्रवाइ की मांग की है. साथ ही चेंबर ने सुझाव दिया है कि सभी चौक-चौराहों पर 50 मीटर की परिधि में ऑटोरिक्शा, इ-रिक्शा खड़ा करने पर सख्ती से रोक लगे. इसके अलावा ट्रैफिक सिग्नलों का ऑडिट, शहर में यातायात संबंधी निर्देशों के लिए सूचना बोर्ड, चौराहों पर लेफ्ट टर्न को फ्री रखने के लिए साइनेज बोर्ड और नो इंट्री वाले जगहों पर बोर्ड की व्यवस्था की जाये. अवैध रूप से बन गया है स्टैंड : ट्रैफिक उप समिति के चेयरमैन मुकेश पांडे ने कहा कि अरगोडा चौक, होटल रेडिशन ब्लू, नागाबाबा खटाल, अल्बर्ट एक्का चौक, संत जेवियर कॉलेज के पास, कोकर चौक से बूटी मोड़ रोड, कांटाटोली चौक के दोनों ओर, रांची रेलवे स्टेशन के पास, हिनू चौक, चडरी चौक से जेल रोड तक अवैध रूप से ऑटो और इ-रिक्शा स्टैंड बन गया है. इस कारण इन सड़कों पर हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है. चेंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री ने कहा कि मेन रोड की विभिन्न गलियों जैसे ओसीसी कंपाउंड, एसएन गांगुली रोड, श्री विष्णु गली और लालजी हीरजी रोड में ठेले-खोमचों और इ-रिक्शा के कारण जाम की स्थिति बनी रहती है. मेन रोड में अतिक्रमण अभियान चलाने के दौरान ठेले-खोमचेवाले इससे सटे क्षेत्र की गलियों में प्रवेश कर जाते हैं, इस कारण इन क्षेत्र के मुहाने पर जाम की स्थिति बन जाती है.

Next Article

Exit mobile version