Ranchi News : 108 एंबुलेंस सेवा के कर्मियों की हड़ताल हुई खत्म, काम पर लौटे
Ranchi News :राज्य में 108 एंबुलेंस कर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल शुक्रवार को खत्म हो गयी. इससे पहले एनएचएम के निदेशक और कंपनी के प्रतिनिधियों के बीच त्रिपक्षीय वार्ता हुई.
रांची. राज्य में 108 एंबुलेंस कर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल शुक्रवार को खत्म हो गयी. इससे पहले एनएचएम के निदेशक और कंपनी के प्रतिनिधियों के बीच त्रिपक्षीय वार्ता हुई. इसमें कई मांगों पर सहमति बनने के बाद कर्मी हड़ताल तोड़ने पर राजी हो गये. इसके बाद रांची में देर शाम से एंबुलेंस सेवा मिलने लगी. वहीं राज्य में अन्य जगहों पर शनिवार से पूर्व की भांति 108 एंबुलेंस सेवा मिलने लगेगी. रांची सहित कुछ अन्य जगहों पर 108 एंबुलेंस चालकों के काम पर वापस लौटने से फिर अस्पताल में एंबुलेंस सुविधा बहाल हो गयी है. करीब छह दिन पहले राज्य के 108 एंबुलेंस कर्मी हड़ताल पर चले गये थे, जिससे यह सेवा पूरी तरह ठप हो गयी थी.
दो महीने की बकाया राशि का होगा भुगतान
108 एंबुलेंस कर्मी संघ के मो मुसर्रत ने बताया कि मेसर्स जिकित्जा हेल्थ केयर लिमिटेड के स्टेट हेड दो महीने की बकाया राशि का भुगतान करने पर सहमत हो गये हैं. संभवत एक-दो दिन में राशि सभी कर्मचारियों के खाते में चल जायेगी. आचार संहिता लागू होने से एमडी ने फिलहाल कोई नया आश्वासन देने में असमर्थता जतायी. लेकिन उन्होंने कर्मचारियों को भरोसा दिलाया कि सम्मान फाउंडेशन पीपी सभी कर्मचारियों को पैनल में शामिल करते हुए पीएफ और इएसआइ की सुविधा देगा.
पहली कंपनी भुगतान के लिए हुई तैयार
मेसर्स जिकित्जा हेल्थ केयर लिमिटेड के प्रतिनिधि आखिरकार एनएचएम के एमडी के सामने एंबुलेंस कर्मियों का वर्षों बाद बकाया भुगतान देने पर सहमत हो गये. मौजूदा कंपनी जीबीके इमरजेंसी मैनेजमेंट एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट यानी मेसर्स इएमआरआइ ग्रीन हेल्थ सर्विसेज ने भी एक महीना का भुगतान कर दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है