सरकार के आग्रह पर अनुबंधित स्वास्थ्यकर्मियों की हड़ताल खत्म, आज से पटरी पर जांच

अनुबंधित स्वास्थ्यकर्मियों की हड़ताल समाप्त होने के बाद राज्य सरकार और स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि मेडिकलकर्मियों ने सरकार के आग्रह पर हड़ताल समाप्त कर दी है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 8, 2020 1:34 AM

रांची : अनुबंधित स्वास्थ्यकर्मियों की हड़ताल समाप्त होने के बाद राज्य सरकार और स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि मेडिकलकर्मियों ने सरकार के आग्रह पर हड़ताल समाप्त कर दी है. इसके लिए वे धन्यवाद के पात्र हैं. इनकी मांगों पर सकारात्मक पहल की जायेगी. अभी कोरोना काल चल रहा है.

यह संकट समाप्त होते ही मिल-जुलकर आपस में बैठकर जो भी समस्याएं हैं, उन्हें सुलझा लिया जायेगा. दूसरी ओर, अनुबंध स्वास्थ्यकर्मियों की हड़ताल खत्म हाेने पर शनिवार से सदर अस्पताल में कोरोना की सैंपलिंग व जांच पटरी पर लौटेगी. सैंपलिंग शुरू होने से लोगों को लौटना नहीं पड़ेगा. वहीं, जांच की संख्या भी बढ़ने की उम्मीद है.

गौरतलब है कि राज्य भर से 10 हजार से ज्यादा अनुबंधित स्वास्थ्यकर्मी पांच अगस्त से बेमियादी हड़ताल पर चले गये थे. इससे कोरोना के इलाज, सैंपलों की जांच और अन्य स्वास्थ्य सुविधाएं प्रभावित होने लगी थीं. इसे देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने स्वास्थ्यकर्मियों से अपील की थी कि सरकार उनकी मांगों पर सकारात्मक विचार करेगी. बहुत जल्द एक कमेटी बनायी जायेगी, जो स्वास्थ्य कर्मियों की मांगों के संबंध में रिपोर्ट तैयार करेगी. उसी रिपोर्ट के आधार पर कर्मचारियों की मांगों पर विचार किया जायेगा.

स्वास्थ्य सचिव ने भी की बैठक : स्वास्थ्य सचिव डॉ नितिन मदन कुलकर्णी की संघ के प्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई, जिसमें मांगों पर सहमति बनी. फिर देर शाम स्वास्थ्य मंत्री के साथ भी बैठक हुई. देर शाम स्वास्थ्य मंत्री और स्वास्थ्य सचिव के लिखित आश्वासन के बाद हड़ताल खत्म हो गयी. हड़ताल खत्म करने की घोषणा करते हुए संघ प्रतिनिधियों ने कहा कि वार्ता सफल रही, मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को कर्मचारियों के समायोजन के बिंदु पर कार्रवाई करने को कहा है.

  • स्वास्थ्य मंत्री का आश्वासन : एक कमेटी बनायेगी रिपोर्ट

  • कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर ही किया जायेगा मांगों पर विचार

  • कोरोना काल के बाद सुलझायी जायेंगी अनुबंधित स्वास्थ्यकर्मियों की समस्याएं

इन मांगों पर बनी सहमति

  • अनुबंध पर कार्यरत कर्मियों के पारा मेडिकल काउंसिल में निबंधन में आ रही कठिनाइयों को विशेष ध्यान देकर नियम संगत तरीके से समाधान किया जायेगा.

  • नियुक्ति की प्रक्रिया में स्वास्थ्य विभाग में विभिन्न स्थानों पर रिक्त पदों को सम्मिलित किया जायेगा

  • इपीएफ कटौती के संबंध में विसंगतियों पर ईपीएफ के नियमों के अनुरूप कार्रवाई की जायेगी.

  • कोरोनावायरस के लिए भारत सरकार द्वारा घोषित प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत सभी प्रकार के स्वास्थ्य कर्मी, जिसमें नियमित कर्मी, संविदा कर्मी अनुबंध कर्मी तथा आउटसोर्सिंग के माध्यम से कार्यरत कर्मचारियों को भी 50 लाख का बीमा दिया जायेगा.

  • अनुबंध पर कार्यरत कर्मियों के आकस्मिक मृत्यु की स्थिति में उनके आश्रितों को बीमा का लाभ दिये जाने के संबंध में अन्य राज्यों की प्रक्रिया का अध्ययन कर कार्रवाई की जायेगी.

  • कोरोना महामारी में प्रोत्साहन राशि दिये जाने के बिंदु पर सरकार द्वारा उचित निर्णय लिया जायेगा

  • मातृत्व अवकाश तथा प्रत्येक माह के दो दिनों के विशेष अवकाश पर सरकार नियमानुसार कार्रवाई करेगी.

  • समान कार्य के वेतन के लिए समान वेतन दिए जाने का मामला सरकार के सभी विभागों से संबंधित है, सरकार इस पर विचार करेगी.

Post by : Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version