रांची. रांची नगर निगम सफाई कर्मचारी संघ के आह्वान पर सफाईकर्मी, सुपरवाइजर व चालकों की दो दिनों से चल रही हड़ताल मंगलवार को समाप्त हो गयी. निगम प्रशासक संदीप सिंह के लिखित आश्वासन पर संघ के अध्यक्ष दयानंद यादव ने हड़ताल समाप्त करने की घोषणा की. इधर, हड़ताल के कारण शहर में डोर टू डोर कूड़े का उठाव पूरी तरह से ठप रहा. इस कारण सड़कों पर कचरे का ढेर लग गया. वहीं, नालियों की भी सफाई नहीं हुई. इसके अलावा टैंकर से जलापूर्ति का कार्य भी बाधित रहा.
इन मांगों पर बनी सहमति
सुपरवाइजर का मानदेय हर साल 15 प्रतिशत बढ़ेगा.
पेट्रोल भत्ता अब 1000 की जगह हर माह दो हजार मिलेगा.कोरोना काल में सफाई का कार्य करने वाले सुपरवाइजरों को प्रोत्साहन राशि के रूप में दो माह के लिए दो-दो हजार रुपये मिलेंगे.10 साल से अधिक की सेवा देनेवाले कर्मियों की सूची स्थायीकरण के लिए विभाग को भेजी जायेगी.
रेजा-कुली चाहे तो संडे को छुट्टी में रह सकते हैं या उन्हें पैसा मिलेगा.दो बजे के बाद अतिरिक्त काम करने पर अतिरिक्त पैसा दिया जायेगा.
सफाईकर्मियों के लिए एक डेडिकेटेड एंबुलेंस की खरीदारी की जायेगी.स्थायी कर्मियों की मांगों पर भी बनी सहमति
पांच सूत्री मांगों को लेकर नगर निगम के स्थायी कर्मचारी भी आंदोलनरत थे. इन कर्मियों की मांगों पर भी निगम ने सहमति प्रदान की. इसके तहत सातवां वेतन का एरियर देने पर सहमति जतायी गयी. एमएसीपी की राशि भी सरकार से बात कर निगमकर्मियों को दिलायी जायेगी.
आंदोलन को बताया जायजइससे पहले नागाबाबा खटाल के पास धरना पर बैठे सफाईकर्मियों से प्रोफेशनल्स कांग्रेस के आदित्य विक्रम जायसवाल मिलने पहुंचे. उन्होंने सफाईकर्मियों की मांगों को जायज बताया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है