संयुक्त श्रमिक संगठन का धरना 14 को

एनके एरिया संयुक्त श्रमिक संगठन की बैठक रविवार को डकरा वीआइपी क्लब में हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | June 9, 2024 10:36 PM

प्रतिनिधि, डकरा एनके एरिया संयुक्त श्रमिक संगठन की बैठक रविवार को डकरा वीआइपी क्लब में हुई. अध्यक्षता कृष्णा चौहान ने की. बैठक में 19 सूत्री मांग पिछले दिनों प्रबंधन को दिया गया है, उसपर विस्तृत चर्चा की गयी. सभी श्रमिक संगठन के प्रतिनिधियों ने अपनी बातें रखीं और वर्तमान प्रबंधन को क्षेत्र के इतिहास का सबसे नकारा और लापरवाह होने का आरोप लगाते हुए 14 जून को विशाल धरना प्रदर्शन करने की रणनीति तैयार की. संगठन के लोगों ने सोमवार को प्रथम पाली में गेट मीटिंग कर मजदूरों के बीच जाकर उन्हें पूरे आंदोलन के बारे में जानकारी देने का निर्णय लिया गया. कहा गया कि इस बार आर-पार की लड़ाई लड़ी जायेगी. प्रबंधन पर भीषण गर्मी में मजदूरों को पीने की पानी मुहैया नहीं कराने, समस्या का निराकरण नहीं करने, औद्योगिक संबंध चौपट करने का आरोप लगाया गया है. संचालन शैलेश कुमार और धन्यवाद ज्ञापन मिथिलेश कुमार सिंह ने किया. इस अवसर पर अमरभूषण सिंह, गोल्टेन प्रसाद यादव, डीपी सिंह, शैलेन्द्र कुमार सिंह, प्रमोद कुमार पाठक, हरेंद्र सिंह, अरबिंद कुमार, रमेश कुमार सिंह, राजेंद्र चौहान, अजय चौहान, उदय कुमार सिंह, जगदीश चौहान, टूपा महतो, कन्हाई पासी, जी साहू, पिंकू सिंह आदि मौजूद थे. अचानक बैठक में पहुंचे महाप्रबंधक : एनके एरिया संयुक्त श्रमिक संगठन की बैठक में महाप्रबंधक सुजीत कुमार और क्षेत्र के कार्मिक विभाग प्रमुख ज्योति कुमार अचानक पहुंच गये. दोनों अधिकारियों ने श्रमिक नेताओं से 14 जून के धरना कार्यक्रम को स्थगित करने का आग्रह किया. कहा कि प्रबंधन उनसे हर मुद्दे पर बातचीत कर समाधान करने को तैयार है. नेताओं ने आपसी सहमति से प्रबंधन को 24 घंटे के भीतर वार्ता करने का समय दिया. सोमवार को शाम पांच बजे प्रबंधन ने वार्ता का समय तय किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version