21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीसरी बार मोदी सरकार का संकल्प पूरा, अब झारखंड में बनानी है मजबूत सरकार : बाबूलाल

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि जनता के आशीर्वाद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में तीसरी बार मोदी सरकार का संकल्प पूरा हुआ है. यह उपलब्धि ऐतिहासिक है.

रांची. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि जनता के आशीर्वाद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में तीसरी बार मोदी सरकार का संकल्प पूरा हुआ है. यह उपलब्धि ऐतिहासिक है. जनता ने मोदी सरकार की नीतियों और कार्यक्रमों पर अपनी मुहर लगा कर आत्मनिर्भर भारत, विकसित भारत बनाने का जनादेश दिया है. हम सभी को अभी आराम नहीं करना है. हमें तीसरी बार मोदी सरकार के संकल्प को पूरा करने के बाद झारखंड में भी भाजपा के नेतृत्व में एनडीए की मजबूत सरकार बनानी है. श्री मरांडी गुरुवार को राजधानी रांची में नवनिर्वाचित सांसदों के अभिनंदन समारोह को संबोधित कर रहे थे. समारोह में लोकसभा चुनाव लड़ने पार्टी के उप विजेता रहे प्रत्याशी भी मौजूद थे. श्री मरांडी ने कहा कि जनता ने नौ सीट पर जीत दिलाकर एनडीए को झारखंड में सबसे बड़ा गठबंधन बनाया है. वहीं 50 विधानसभा सीटों पर एनडीए को बढ़त दिलायी है. उन्होंने कहा कि यह जनादेश मोदी सरकार की उपलब्धियों के समर्थन में तो है ही भ्रष्टाचार एवं तुष्टीकरण में आकंठ डूबी राज्य की गठबंधन सरकार के खिलाफ है. नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने कहा कि यह जनादेश भ्रष्टाचार, तुष्टीकरण, परिवारवाद के खिलाफ है. लोकसभा चुनाव में हमारी उपलब्धियां ऐतिहासिक हैं, लेकिन लक्ष्य बड़ा रहने के कारण कम महसूस हो रहा. चुनाव में राज्य के मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष अपनी विधानसभा सीट पर इंडिया गठबंधन की लाज नहीं बचा सके. उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता संघर्ष से डरते नहीं और मजबूत होते हैं. आगामी विधानसभा चुनाव में कार्यकर्ता अपने परिश्रम से कमी की भरपाई कर देंगे. क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र त्रिपाठी ने कहा कि अभी विश्राम का समय नहीं है. हमें संगठनात्मक संरचना को मजबूत और सक्रिय रखते हुए झारखंड में भी मजबूत सरकार के संकल्प को पूरा करना है. प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता तब तक चैन से नहीं बैठेंगे, जब तक राज्य की भ्रष्ट निकम्मी सरकार को उखाड़ नहीं फेकेंगे. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं को नये संकल्प को पूरा करने में जुट जाना चाहिए. कार्यक्रम का संचालन प्रदेश उपाध्यक्ष व विधायक भानु प्रताप शाही व धन्यवाद ज्ञापन अमरदीप यादव ने किया. समारोह में प्रदेश महामंत्री व सांसद आदित्य साहू, डॉ प्रदीप वर्मा, मनोज कुमार सिंह, विद्युत वरण महतो, वीडी राम, संजय सेठ, ढुलू महतो, मनीष जायसवाल, कालीचरण सिंह व उप विजेता रहे समीर उरांव, सीता सोरेन, गीता कोड़ा, ताला मरांडी सहित विधायक सीपी सिंह, नीलकंठ सिंह मुंडा, बिरंची नारायण, रामचंद्र चंद्रवंशी, अनंत ओझा, नवीन जायसवाल, नीरा यादव, राज सिन्हा, रणधीर सिंह, किशुन दास, नारायण दास, कोचे मुंडा, आलोक चौरसिया, समरी लाल, केदार हाजरा, पुष्पा देवी के अलावा लोकसभा चुनाव प्रभारी, संयोजक, विधानसभा प्रभारी, संयोजक,जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें