Ranchi news : शांतिपूर्ण व निष्पक्ष मतदान के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये

केंद्रीय बल की 585 व जैप की 60 कंपनी की हुई तैनाती. राज्य पुलिस के 30 हजार जवान भी किये गये हैं तैनात.

By Prabhat Khabar News Desk | November 19, 2024 11:45 PM

रांची. झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में भी शांतिपूर्ण व निष्पक्ष मतदान के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. दूसरे चरण में 12 जिलों के 38 विधानसभा क्षेत्रों में 20 नवंबर को मतदान है. इसको लेकर केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की 585 कंपनी व जैप की 60 कंपनी के अलावा जिला बल और होमगार्ड के 30 हजार जवानों को मंगलवार की शाम तक तैनात कर दिया गया है. इसके अलावा नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के बूथों पर कोबरा और एसटीएफ के जवानों को तैनात किया गया है. इस बार पोलिंग पार्टी को हेलीड्रॉपिंग की जरूरत नहीं पड़ी है. दूसरे चरण में 9938 भवनों में कुल 14218 बूथ बनाये गये हैं. इनमें सामान्य बूथ 7390 व नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में 900 बूथ हैं. जबकि, क्रिटिकल बूथों की संख्या 7000 है. गिरिडीह में 350 व बोकारो में 180 ऐसे बूथ हैं, जिन्हें नक्सल प्रभावित माना गया है. दूसरे चरण में धनबाद, बोकारो, दुमका, पाकुड़, गिरिडीह, साहिबगंज, कोडरमा, देवघर, जामताड़ा, रामगढ़, रांची व हजारीबाग जिला अंतर्गत विस क्षेत्रों में चुनाव होना है.

बोले अधिकारी

दूसरे चरण में 20 नवंबर को 38 विधानसभा क्षेत्रों के 14218 बूथों पर मतदान होना है. शांतिपूर्ण मतदान को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. केंद्रीय व राज्य बलों को संबंधित क्षेत्रों में तैनात कर दिया गया है. लोग निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें.

-एवी होमकर, आइजी अभियान सह राज्य के नोडल पदाधिकारीB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version