सरना धर्म कोड के लिए जारी रहेगा संघर्ष: धर्म गुरु

कार्यक्रम

By Prabhat Khabar News Desk | April 22, 2024 6:25 PM

खूंटी.अड़की के बिरबंकी में सरना धर्म सोतोः समिति की शाखा स्थापना दिवस सह सरना धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर धर्मगुरु सोमा कंडीर ने अनुयायियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज हम जीवन की भाग-दौड़ में धर्म-संस्कृति से दूर होते जा रहे हैं. हम आर्थिक संपन्नता में भी तरह-तरह की समस्याओं से जूझ रहे हैं. समाज में बुराइयां फैल रही है. लोभ, लालच व अहंकार से हम त्रस्त हैं. जीवन में सुख, शांति और खुशहाली के लिए सिंगबोंगा स्तुति जरूरी है. उन्होंने कहा कि भगवान के सामने सब बराबर हैं, जिससे सभी को समान कृपा मिलती है. धर्मगुरु बगरय मुंडा ने कहा कि हमारे महापुरुषों ने जिस समृद्ध समाज की कल्पना की, वह आज भी अधूरी है. वे धर्म, समाज, संस्कृति के साथ जल-जंगल-जमीन के संरक्षण व संवर्धन के लिए हमेशा तत्पर रहें. आज हमें उनसे प्रेरणा लेकर सरना धर्म कोड के लिए डटकर संघर्ष करने की जरूरत है. इससे पहले धीरजु मुंडा, बुधराम सिंह मुंडा, सोमा मुंडा की अगुवाई में अनुयायियों के साथ सरना स्थल में भगवान सिंगबोंगा की पूजा-पाठ कर सुख, शांति और खुशहाली की कामना की गयी. वहीं विभिन्न मंडलियों ने पारंपरिक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये. मौके पर श्वेता बाखला, मोती नाग, मथुरा कंडीर, बाजीनाथ मुंडा, एतवा मुंडा, गुरुआ मुंडा, रमण मुंडा, सागर मुंडा, करमू हेंबरोम व सूरज मुंडा आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version