शिक्षक पर छात्र ने लगाया अभद्र टिप्पणी का आरोप, शिकायत

अभिभावक ने की शिकायत, स्कूल ने बनायी जांच कमेटी

By Prabhat Khabar News Desk | November 6, 2024 12:19 AM
an image

रांची. सुरेंद्रनाथ सेंटेनरी स्कूल के शिक्षक पर एक छात्र ने अभद्र टिप्पणी का आरोप लगाया है. इसकी शिकायत स्कूल की नौंवी कक्षा में पढ़ने वाले छात्र की मां ने प्राचार्य से की है. इसमें बताया गया है कि शिक्षक ने छात्र से एक वर्ग विशेष का नाम लेते हुए देश विरोधी ट्रेनिंग लेने की बात कही. शिक्षक के इस व्यवहार के खिलाफ प्राचार्य के साथ-साथ अल्पसंख्यक आयोग, रांची डीसी, जिला शिक्षा अधीक्षक से लिखित शिकायत की गयी है. इसमें उन्होंने कहा है कि शिक्षक की टिप्पणी से छात्र के मानसिक स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा है. एक शिक्षक की ओर से किसी छात्र के प्रति इस तरह की भावना रखना किसी भी दृष्टिकोण से उचित नहीं है. अभिभावक ने शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. इस मामले में पूछे जाने पर स्कूल की प्राचार्य समिता सिन्हा ने बताया कि यह मामला बेहद गंभीर है. इसकी शिकायत मिली है. शिकायत के आलोक में जांच कमेटी बनायी गयी है. कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version