स्कूल में अनुपस्थित रहने पर शिक्षकों ने की पिटाई, छात्रा ने की आत्महत्या की कोशिश
साक्षी कुमारी, असिता कुमारी और रिया कुमारी की स्कूल परिसर में डंडे से पिटाई की गयी. साथ ही प्रताड़ित भी किया गया. इससे आहत होकर साक्षी ने आत्महत्या की कोशिश की.
स्कूल नहीं आने पर मंगलवार को कई छात्राओं की पिटाई प्रधानाध्यापिका, सचिव व शिक्षकों ने कर दी. इस घटना से आहत छात्रा साक्षी कुमारी ने कीटनाशक पीकर आत्महत्या की कोशिश की. उसे रिंची अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह मामला रातू के गुड़ू स्थित गडरी कृषक उच्च विद्यालय का है. वहीं कक्षा दस की छात्रा असिता कुमारी व कक्षा छह की छात्रा रिया की भी शिक्षकों ने बेरहमी से पिटाई की.
उनके पैर, बांह में पिटाई के जख्म मिले हैं. इन बच्चियों का इलाज सीएचसी रातू में कराया गया. घटना को लेकर बुधवार की शाम इन छात्राओं की मां सुमन देवी व कमला उराइन ने थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. बच्चियों के परिजनों का आरोप है कि मंगलवार को दोपहर तीन बजे स्कूल के सचिव अशोक महतो, प्रधानाध्यापिका सीमा कुमारी, शिक्षक निरंजन महतो, शिक्षिका श्वेता तिर्की ने पहले छात्राओं से अनुपस्थित होने का कारण पूछा.
इसके बाद साक्षी कुमारी (16), असिता कुमारी (15) और रिया कुमारी (11) की स्कूल परिसर में डंडे से पिटाई की गयी. साथ ही प्रताड़ित भी किया गया. इससे आहत होकर साक्षी ने आत्महत्या की कोशिश की. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गयी है.
क्या कहते हैं विद्यालय के सचिव :
विद्यालय के सचिव अशोक महतो ने बताया कि स्कूल में किसी छात्रा के साथ मारपीट नहीं हुई है. मंगलवार की सुबह प्रार्थना के बाद पांच छात्र व तीन छात्राएं अनुपस्थित थे. दोपहर दो बजे सभी छात्र-छात्राएं स्कूल पहुंचे थे. उनसे गायब होने का कारण पूछे जाने पर बताया कि सभी लापुंग साईं मंदिर व डैम साइड घूमने गये थे. इसके बाद सभी के अभिभावकों को बुलाया गया. उनके सामने सभी को घर भेजा गया. साक्षी कुमारी ने क्यों कीटनाशक पी और असिता व रिया के शरीर में जख्म के निशान कैसे आये, यह नहीं बता सकता.