Loading election data...

झारखंड : छात्र ने की आत्महत्या की कोशिश, शाइन नर्सिंग कॉलेज के विद्यार्थियों ने जमकर किया हंगामा

फांसी लगाने के दौरान उसने माता-पिता काे मैसेज भेजा था, ‘आइ लव यू सो मच, गुड बॉय एवरीवन’. मैसेज देखकर उसकी मां ने उसे मैसेज भेजा प्लीज कॉल मी. पर शुभम ने जवाब नहीं दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 17, 2023 7:14 AM

रांची : ओयना स्थित अब्दुर्र रज्जाक अंसारी शाइन कॉलेज ऑफ नर्सिंग के बीएससी नर्सिंग तृतीय वर्ष के छात्र शुभम कुमार (22) ने बुधवार रात 10:30 बजे कॉलेज परिसर स्थित कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. जानकारी मिलते ही कॉलेज प्रबंधन द्वारा तुरंत शुभम को मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया. उसका इलाज कर रहे डॉ आनंद कुमार झा ने बताया कि शुभम की स्थिति खतरे से बाहर है.

कॉलेज के हॉस्टल में रहनेवाला शुभम मूल रूप से बिहार के मोकामा निवासी पप्पू सिंह का पुत्र है. घटना की जानकारी मिलते ही गुरुवार को मां पिंकी व पिता पप्पू सिंह कॉलेज पहुंच गये, उन्होंने पत्रकारों से कहा कि कॉलेज प्रबंधन द्वारा उनके पुत्र शुभम को प्रताड़ित किया जाता था. उससे तंग कर आकर उसने यह कदम उठाया. फांसी लगाने के दौरान उसने माता-पिता काे मैसेज भेजा था, ‘आइ लव यू सो मच, गुड बॉय एवरीवन’. मैसेज देखकर उसकी मां ने उसे मैसेज भेजा प्लीज कॉल मी. पर शुभम ने जवाब नहीं दिया.

शुभम ने फांसी लगाने के पहले पंखा के सहारे गले में लगे फंदा का फोटो भी भेजा था. इधर, घटना के बाद कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ छात्र छात्राओं ने मेदांता अस्पताल पहुंचकर मुख्य द्वार पर हंगामा व प्रदर्शन किया. इसके बाद सभी कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई को लेकर सीएम से मिलने के लिए उनके कांके रोड आवास पर जाने के लिए वहां से निकले. इस दौरान ओरमांझी पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो विद्यार्थी उलझ पड़े.

Also Read: देश के टॉप बिजनेस स्कूलों में आईआईएम रांची 7वें नंबर पर, पीएम ने किया नए भवन का ऑनलाइन उद्घाटन

इसके बाद कई विद्यार्थी पैदल ही रिंग रोड होते हुए दोपहर करीब ढाई बजे संग्रामपुर के महाराजा मदरा मुंडा चौक पहुंचे जहां पहले से मुस्तैद पिठोरिया थाना कि पुलिस ने बैरिकेडिंग कर रोका और छह को हिरासत में ले लिया. इस दौरान धक्का मुक्की भी हुई. वहीं तीन छात्राएं पैदल चलने के कारण गरमी से बेहोश हो गयी. उन्हें एंबुलेंस से अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने शाम करीब साढ़े पांच बजे बस में बैठाकर सभी विद्यार्थियों को जबरन हॉस्टल भेजा. इस दौरान कांके से रिंग रोड पर जानेवाली गाड़ियों की कतार लग गयी. विद्यार्थियों ने कॉलेज के निदेशक आरिफ अहमद अंसारी पर बिना वजह परेशान करने सहित कई आरोप लगाये. पिठोरिया थाना प्रभारी अभय कुमार ने बताया कि आत्महत्या का प्रयास करनेवाले छात्र व उसके परिजन की तरफ से प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी है. प्राथमिकी दर्ज होने पर ही कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

संग्रामपुर में विरोध कर रहे विद्यार्थियों से मिलने काॅलेज की सेंटर मनैजर पूजा प्रकाश पहुंची. उन्होंने वहां मौजूद विद्यार्थियों से परीक्षा शुल्क व फाइन माफ करने की घोषणा की.

माता-पिता बोले कॉलेज प्रबंधन बेटे को करता है टॉर्चर

शुभम कुमार के पिता पप्पू सिंह व मां पिंकी देवी ने कहा कि मेरे बेटे को कॉलेज प्रबंधन की ओर से प्रताड़ित किया जाता था. बेटा कई बार फोन कर बोलता था कि मम्मी अब टॉर्चर नहीं सह पायेंगे. पढ़ाई छोड़कर घर आ जायेंगे. बुधवार की रात 10 बजकर 10 मिनट पर उसने मैसेज भेजा था, जिसमें लिखा था गुड बाय एवरीऑल . इसके बाद फिर उसका मैसेज आया आई लव यू सो मच पापा. आज तक आपने सब कुछ मेरे लिए किया बस और मैं आपको परेशान नहीं कर सकता.अच्छे से रहूंगा.

चार विषयों में फेल होने के कारण शुभम तनाव में था : प्रबंधन

घटना के संबंध में कॉलेज के प्राचार्य मो आशिफ मुजमिल ने बताया कि बुधवार को यूनिवर्सिटी की ओर से बीएससी तीसरे सेमेस्टर का रिजल्ट जारी किया गया था. शुभम चार विषयों में फेल हो गया है. इसी को लेकर वह तनाव में था और रात में आत्महत्या का प्रयास किया. उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी परीक्षा लेती है और परिणाम भी वहीं जारी करती है. इसमें कॉलेज प्रबंधन का क्या कसूर है.

Next Article

Exit mobile version